कंझेटा व दामापुर हाई स्कूल में एग्रीकल्चर सब्जेक्ट पढ़ाई शुरू करने की मांग..कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन

कंझेटा व दामापुर हाई स्कूल में एग्रीकल्चर सब्जेक्ट पढ़ाई शुरू करने की मांग..कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन
पालकों संग जायेंगे मिलने जिला शिक्षा अधिकारी एवम् कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन -अश्वनी यदु
कंझेटा दामापुर 100% कृषक क्षेत्र छात्रों को रोजगार के लिये मिलेंगे अवसर
कुंडा-कृषि एक ऐसा क्षेत्र है जहां रोजगार के अनेकों अवसर प्राप्त हो सकते हैं कृषक अपने आप में अन्नदाता हैं साथ ही साथ लाखों लोगों को रोजगार देने वाले भी हैं कृषि से संबंधित अनेकों रोजगार है जिसके माध्यम से युवा रोजगार प्राप्त कर सकता है।
जनपद पंचायत पंडरिया के सभापति अश्वनी यदु ने कहा की अब दामापुर कंझेटा क्षेत्र में भी कृषि संबंधित पढ़ाई की शुरुवात करनी चाहीये उसके बाद सभी हाई स्कूल में इस सबजेक्ट को अनिवार्य कर देना चाहीये कृषि संबंधित विषय की पढ़ाई करने से युवाओं को किसानी संबंधित विषयों को जानने का अवसर प्राप्त होगा वहीं इस क्षेत्र में केरियर बनाने में मदद मिलेगी कंझेटा दामापुर कुंडा क्षेत्र सौ प्रतिशत कृषि क्षेत्र है और इस क्षेत्र में एग्रीकल्चर विषय की पढ़ाई होनी चाहीये आगे अपने विज्ञप्ति में अश्वनी यदु ने कहा की अगले सप्ताह क्षेत्र के किसान एवम् पालकों के साथ कलेक्टर महोदय एवम जिला शिक्षा अधिकारी जी से इस मांग करेंगे की एग्रीकल्चर विषय की पढ़ाई इसी सत्र में शुरू की जाये।