कवर्धा पंडरिया:-सेंदूरखार क्षेत्र में वनों की कटाई प्रशासन मौन।

सेंदूरखार क्षेत्र में वनों की कटाई प्रशासन मौन।




बीते वर्षों में लगातार वनों की अवैध कटाई में तेजी आई है वनों के संरक्षण के लिए सरकार लगातार कोशिश करती है परंतु जमीनी हकीकत कुछ और ही है।
यह मामला पंडरिया विकास खंड के पहाड़ी ग्राम तेलिया पानी और सेंदुरखार के बीच के जंगल का है जहां बड़े-बड़े साल और अन्य पेंड़ जिसे काटकर ढुंढ में बदला जा रहा है।
वैसे तो हर बीट का बीटगार्ड होता है स्थानीय फड़वाचर की भर्ती भी किया गया है ताकि वनों की सुरक्षा किया जा सके। प्रत्येक बीट में वन सुरक्षा समिति बना होता है। परंतु समिति अध्यक्ष, सदस्य, कर्मचारी, चौकीदार के रहते इस तरह अंधाधुंध कटाई हो रही है तो इससे यही निष्कर्ष निकलता है कि वनों की कटाई में सबकी मिलीभगत है।
स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि इस वन क्षेत्र की कटाई जारी रही तो यहां से हरियाली गायब हो जाएगी, जिससे पर्यावरण को नुकसान होगा। उनका कहना है कि वन विभाग इसके खिलाफ कार्रवाई करें अन्यथा उच्च अधिकारियों से शिकायत की जाएगी।