समर्पित संस्था ने लगाया जंगलपुर बाजार में कैनोपी लोगों को दिया वित्तीय साक्षरता की जानकारी

समर्पित संस्था ने लगाया जंगलपुर बाजार में कैनोपी लोगों को दिया वित्तीय साक्षरता की जानकारी
AP न्यूज़ पंडरिया :-
समर्पित गरीबी उन्मूलन एवं सामाजिक अनुसंधान केन्द्र, बिलासपुर (छ.ग.) द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक की परियोजना चल रही है जिसके अंतर्गत वित्तीय साक्षरता पर लोगों को जागरूक किया जा रहा हैं। विकासखंड पंडरिया के ब्लॉक काउंसलर पुरुषोत्तम निर्मलकर ने ग्राम पंचायत जंगलपुर बाजार में कैनोपी लगाकर बाजार में आए हुए लोगों को वित्तीय साक्षरता की सम्पूर्ण जानकारी दी गई । लोगों को बताया गया कि अपने परिवार की आर्थिक मजबूती के लिए सभी को बचत करना, और बीमा भी कराना चाहिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जिसमे समस्त बचत बैंक खाताधारकों के लिए जिनकी आयु 18 से 70 वर्ष है इस योजना के माध्यम से दुर्घटना होने की स्थिति में 1 लाख रु से लेकर 2 लाख रु तक की बीमा राशि प्रदान की जाती है योजना की प्रीमियम की दर क्लेम के अनुभव को देखते हुए संशोधित किया गया है जिसकी बीमा राशि को सालाना 12रु से बढ़ाकर 20रु किया गया है । प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जिसमें समस्त बचत बैंक खाताधारकों के लिए जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष हैं इस योजना के माध्यम से बीमाकृत व्यक्ति के मृत्यु के बाद परिवार को 2 लाख रु की सहयोग बीमा राशि प्राप्त होगी। जिसकी प्रीमियम की राशि को बढ़ाकर प्रतिवर्ष 330रु से 436रु किया गया हैं । आज का बचत कल का सहारा प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना इस योजना में 18 से 40 वर्ष के लोग शामिल हो सकते हैं योजना में शामिल होने पर 60 वर्ष के बाद आपको 1 हजार से लेकर 5 हजार रूपये तक मासिक पेंशन दी जाएगी। यदि पॉलिशीधारक की 60 वर्ष से पहले ही मृत्यु हो जाती है तो उनके परिवार को जमा राशि व अन्य लाभ दे दिया जाता है। बेटियों की भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना प्रारंभ की गई हैं इस योजना में 0 से 10 वर्ष से कम आयु की बालिकाओं का खाता खुलवाना होगा इस अकाउंट में निवेश की न्यूनतम सीमा 250 रु है तथा अधिकतम सीमा 1.5 लाख रु की राशि प्रतिवर्ष जमा की जा सकती हैं यह निवेश बेटी की उच्च शिक्षा या फिर शादी के लिए किया जा सकता है इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा 7.6% की दर से ब्याज प्रदान किया जाएगा इसके अलावा योजना के अंतर्गत निवेश करने पर टैक्स में भी छूट प्रदान की जाएगी। बैंक से हर महीने लेन देन करते रहना चाहिए एटीएम इस्तेमाल के समय सिक्योरिटी बरतनी चाहिए एवं फोन कॉल या एसएमएस के माध्यम से लुभावने आकर्षक इनाम या लॉटरी के चक्कर में नही फंसना है यह फ्रॉड होते हैं। ऐसे फ्रॉड के झांसे में आने या पता चलने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 155260 पर कॉल कर मदद ले सकते हैं। डिजिटल लेनदेन करते समय सिक्योरिटी पर ध्यान दें किसी को ओटीपी या पासवर्ड शेयर ना करे। इस प्रकार समर्पित संस्था वित्तीय साक्षरता को लेकर लोगों को जागरूक कर रही हैं।