केंद्र सरकार द्वारा छ.ग.प्रदेश को देश मे सबसे कम बेरोजगारी वाला राज्य घोषित करना भूपेश सरकार की कुशल नीति का नतीजा – सूरज यादव

केंद्र सरकार द्वारा छ.ग.प्रदेश को देश मे सबसे कम बेरोजगारी वाला राज्य घोषित करना भूपेश सरकार की कुशल नीति का नतीजा – सूरज यादव

AP न्यूज़: केंद्र ने छत्तीसगढ़ प्रदेश को देश मे सबसे कम बेरोजगारी दर वाला राज्य घोषित किया है इसी पर अपना प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश सचिव छ.ग.प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग सूरज यादव ने कहा छत्तीसगढ़ में सरकार गठन के कुछ माह बाद वैश्विक महामारी कोविड-19 वायरस ने पूरे विश्व के साथ-साथ पूरे देश भर में अपना पैर फैलाना शुरू कर दिया था और 19-20-21 में महामारी ने अपना रौद्र रूप धारण कर लिया था। कोविड-19 महामारी से हमारा छ.ग.प्रदेश भी अछूता नही रह जिसके चलते लगभग 6 माह तक लॉकडाउन का सामना करना पड़ा जिसे देश भर में आर्थिक संकट उतपन्न होना प्रारंभ हो गया था। सूरज यादव ने कहा सरकार के तुरंत गठन के बाद लॉकडाउन लगना ऊपर से पूर्ववर्त्ती सरकार द्वारा प्रदेश की जनता पर भारी कर्ज छोड़ कर जाना इस प्राकृतिक आपदा व समस्याओं के बावजूद प्रदेश की मुख्या हमारे भूपेश बघेल हार नही माना और प्रदेश की विकास जनता की विश्वास में कोई कमी नही आने दिया प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुशल नेतृत्व व नीति से प्रदेश में अल्प समय पर ही दिन दुगनी रात चौगुनी विकास की है
आगे प्रतिक्रिया देते हुए सूरज यादव ने कहा पूर्व बीजेपी सरकार की 15 वर्षों में प्रदेश में जितना तहसील व जिला बना है कही उससे ज्यादा तहसील उपतहसील और जिला का निर्माण भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल में हुआ हैं। भूपेश बघेल ने अपने कार्य कुशलता से लंबे समय के लॉकडाउन का मार भी अपने जनता की ऊपर नही पड़ने दिया प्रदेश की जनता को हरसंभव मदद की चाहे वो प्रदेश की मजदूरों को दूसरे प्रदेश से छ.ग. लाने या प्रदेश की छात्रों को दूसरे देश से प्रदेश लाने में यहां तक कि दूसरे प्रदेशो की जनता को भोजन व्यवस्था हो या उनके वतन भेजने को लेकर प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हर तरफ डंका बजा है छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र प्रदेश के किसान पुत्र मुख्यमंत्रीभूपेश बघेल के कुशल नेतृत्व व स्वच्छ कार्य शैली के चलते छ.ग.प्रदेश ने कई पुरुस्कार अपने नाम किये है वही छत्तीसगढ़ मॉडल का भी चर्चा पूरे देश भर में रहा।सूरज यादव ने कहा की बघेल के नेतृत्व में अब छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर में काफी गिरावट के बाद छ.ग.देश मे सबसे कम बेरोजगारी दर वाला प्रदेश बन गया है मार्च 2022 के ताजे आकड़ो के अनुसार से भारत 7.6% 14.4%,आंध्रप्रदेश 9.2%,असम 7.7% छत्तीसगढ़ 0.6% बेरोजगारी दर है 0.6 प्रतिशत के बेरोजगारी दर से छत्तीसगढ़ सबसे कम बेरोजगारी दर वाला प्रदेश की घोषणा केंद्र द्वारा होना यह बहुत ही सुखद खबर है इसके लिए मैं प्रदेश के ऊर्जावान,किसान पुत्र,किसान,गरीब,मजदूर,हितैषी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं प्रदेश की जनता को हार्दिक-हार्दिक बधाई एवं अशेष शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं।