आसमान से बरसी मौत.. बिजली गिरने से 6 मासूम छात्रों समेत 8 ने गंवाई जान, एक घायल
AP न्यूज़ राजनांदगांवः ग्राम जोरातराई में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 8 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 6 स्कूली बच्चे भी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार खंडहर नुमा मकान के पास कुछ लोग और बच्चे रुके हुए थे. तभी अचानक बिजली गिरने से 2 पुरुष व 6 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है.
पूरा मामला राजनांदगांव जिले के सोमनी थाना क्षेत्र के ग्राम जोरातराई और मनगटा के बीच की है. जहां करीब डेढ़ बजे के आसपास मौसम खराब हुआ और बिजली चमकने-गरनजने के साथ बारिश हुई. उस वक्त गांव के सरकारी स्कूल के बच्चे तिमाही परीक्षा देकर वापस घर जा रहे थे और वो आकाशीय बिजली के चपेट में आ गए. इससे घटनास्थल पर ही 6 बच्चों की मौत हो गई. इसके साथ ही दो अन्य व्यक्तियों की भी मौत हुई और एक व्यक्ति घायल हो गया.
कलेक्टर और एसपी पहुंचे घटनास्थल : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत की सूचना मिलते ही राजनांदगांव कलेक्टर संजय अग्रवाल,एसपी मोहित गर्ग और जिला शिक्षाधिकारी के अलावा मेडिकल टीम गांव पहुंची है. घायल का उपचार शुरू हो गया है. कलेक्टर संजय अग्रवाल ने बताया की आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत हुई है. मामले में जांच की जा रही है. शासन प्रशासन के नियम अनुसार 4-4 लाख मृतकों के परिवार को मुआवजा दिया जाएगा.