कुएं में तैरते मिला नवजात का शव..जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

कुएं में तैरते मिला नवजात का शव..जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के एक गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब गांव वाले ने एक नवजात का शव कुएं के अंदर तैरता देखा। इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने भी उसके शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
कुएं में तैरते मिला नवजात का शव
यह पूरा मामला बोड़ला थाना क्षेत्र का है। 21 नवंबर की सुबह जब ग्रामीणों ने रानीदहरा गांव के पास स्थित कुएं में नवजात का शव देखा तो हड़कंप मच गया। इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और उसके शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
बोड़ला पुलिस के मुताबिक, उन्हें 21 नवंबर की सुबह ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि रानीदहरा गांव के पास स्थित कुएं में नवजात का शव तैर रहा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और जांच पड़ताल शुरु कर दी। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।



