बिलासपुर:-विवादित भूगोल क्लब के संचालकों पर अपराध दर्ज।
विवादित भूगोल क्लब के संचालकों पर अपराध दर्ज।
बिलासपुर। मैग्नैटो माल में स्थित भूगोल बार क्लब जो शहर के होनहार नवयुवक गौरांग हत्याकांड के समय से आज तक अपनी गतिविधियों की वजह से लगातार चर्चित बना हुआ है। गौरांग हत्याकांड , पुलिस अधिकारी के साथ मारपीट , पूर्ण रूप से प्रतिबंधित मादक पदार्थ (ड्रग्स) के बेचने सहित शहर की नौजवान पीढ़ी को नशे का आदी बनाने का मामले सहित बार में ग्राहकों से मारपीट की घटना तो यहां का रोज का खेल बन गया है।
विगत दिनों पुलिस ने भूगोल क्लब के मैनेजर को रंगे हाथों प्रतिबंधित ड्रग बेचते पकड़ा था। जिसने अपना अपराध स्वीकारते हुए ड्रग की खरीदी और बिक्री करवाने में भूगोल क्लब के संचालक अंकित अग्रवाल एवं अनिरूद्ध अग्रवाल का नाम लिया था। स्पष्ट रूप से नाम आने और लगातार शिकायतों के बावजूद भूगोल क्लब संचालक पर अपराध कायम नही किया गया। आखिर न जाने पुलिस प्रशासन को और कितने संघातिक अपराधों व नगर के नवयुवकों के जीवन से खिलवाड़ होते रहने का इंतजार था, या तो भूगोल क्लब के कर्ताधर्ता अपने व्यवसाय के महारथी और काफी शातिर हैं ।
पर कहते हैं न कि अपराध छुपाए नही छुपता वह समय आने पर स्वमेव अपना इजहार कर ही देता है और आखिरकार अपराधी पुलिस गिरफ्त मे होते हैं। ऐसे ही किसी चमत्कारिक क्षण का इंतजार बिलासपुर की आवाम को भी है। अपनी रसूख और पहुंच का दम भरने वाले कब तक व्यवसाय की आड़ में नंगा नाच नाचते रहेंगे, एक न एक दिन तो उनके खाता बही का हिसाब भी होना निश्चित है। 11 अगस्त गुरूवार की दरमियानी रात इन्होने एक और गंभीर अपराध को अंजाम दे डाला, जिसका शिकार बने शहर के युवा व्यवसायी।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविल लाईन ने कल 11 जुलाई 2022 को पन्नानगर रिंगरोडनंबर दो बिलासपुर निवासी डेनियल मसीह की शिकायत पर भूगोल क्लब के संचालक अंकित अग्रवाल , अनिरूद्ध अग्रवाल सहित उनके बाउंसरों पर धारा 154 दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत् प्राथमिक अपराध (एफआईआर) दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार प्रार्थी डेनियल मसीह अपने दोस्त राहुल सोनवानी और दीपक सारथी के साथ 11अगस्त 2022 की रात 10.30 से 10.45 के बीच भूगोल क्लब गया हुआ था। वहां पर तीन हजार रुपये ऐंट्री फीस जमा करने के नाम पर भूगोल क्लब के संचालक अंकित अग्रवाल, अनिरूद्ध अग्रवाल और उनके बाउंसरों द्वारा गाली गलौच कर बेस हाकी स्टिक से मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी । मारपीट में प्रार्थी डेनियल मसीह को सिर, दोनों हाथों की कलाइयों, हथेलियों, कमर, जांघ और पीठ में गंभीर चोटें आई हैं। दोस्त राहुल और दीपक भी इस मारपीट में बचाव करने के दौरान चोटिल हुए, उन्होने लस्त पड़ चुके डेनियल को किसी प्रकार से वहां से निकाला और सिविल लाईन पुलिस थाने पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई।
सिविल लाईन पुलिस ने प्रार्थी डेनियल मसीह की शिकायत पर भूगोल क्लब के संचालक अंकित अग्रवाल व अनिरूद्ध अग्रवाल सहित उनके बाउंसरों पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 294 ,323, 34, 506 के तहत अपराध दर्ज किया है।
ज्ञात हो उक्त भूगोल बार में कई अप्रिय घटनाएं घटित हो चुकी है जिसके कारब बार का लाइसेंस निरस्त किया गया था । चार वर्ष पूर्व इसी भूगोल बार में गौरांग बोबड़े नामक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी ।जिसको लेकर पूरे शहर में काफी आक्रोश व बवाल हुआ था । 6 महीने पहले पुलिस के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों जिसमें महिला पुलिस अधिकारी भी शामिल थीं ,जन्मदिन की पार्टी मनाने के दौरान भूगोल बार में महिला पुलिस अधिकारियों के साथ डांसरों ने दुर्व्यवहार तक किया था मामला पुलिस थाने तक पहुंचने के बाद पुलिस अधिकारियों ने समझौता करा दिया । अभी कुछ दिन पहले ही बार के मैनेजर को मादक पदार्थों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया ,तब यह खुलासा हुआ कि भूगोल बार में प्रतिबंधित मादक पदार्थ भी ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाता है ।