BilaspurChhattisgarhखास-खबर

गौ हत्या करने वाले आरोपी चढे सरकंडा पुलिस के हत्थे,पकड़े जाने के डर से गौ हत्या कर शव को अलग अलग स्थानो पर छिपाकर भागे आरोपी,घटना के बाद अलग अलग स्थानो से दो आरोपियो को किया गया गिरफ्तार,घटना में प्रयुक्त स्कूटी एवं औजार किया गया जप्त

नाम आरोपीः 1. शेख अब्दुल कासिम पिता सैफ अब्दुल हनीफ उम्र 25 साल साकिन अटल आवास अशोक नगर सरकंडा 2. सोनू केंवट पिता दल्लू केंवट उम्र 45 साल सा० चांटीडीह मेलापारा सरकंडा

बिलासपुर। प्रार्थी राम सिंह ठाकुर निवासी चिंगराजपारा सरकंडा ने दिनांक 15.05.2021 को एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि मुरुम खदान अटल आवास निवासी शेख कासिम खान अपने साथी के साथ मिलकर गौ वंश बछड़े की हत्या किया है कि रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुध्द तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुये इसकी सूचना जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल अति० पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप नगर पुलिस अधीक्षक (सरकंडा ) निमिषा पाण्डेय को दी गई जिस पर अधिकारियो द्वारा तत्काल आरोपियो की धरपकड करने के निर्देश प्राप्त हुये जिस पर थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की पता तलाश शुरू किया गया दोनो आरोपी घटना कारित करने के बाद फरार थे इसी दौरान सूचना मिला कि आरोपी शेख कासिम खान मसानगंज क्षेत्र में अपने रिश्तेदार के यहां छिपा है कि सूचना मिलने पर तत्काल सरकंडा पुलिस टीम द्वारा बताये गये पते पर घेराबंदी किया गया आरोपी शेख कासिम खान पुलिस को देखकर पीछे के रास्ते से दीवर फांदकर भाग रहा था जिसे पुलिस टीम द्वारा दौडाकर पकड़ा गया घटना के संबंध मे पुछताछ करने पर पहले पुलिस टीम को गुमराह करता रहा बाि से पुछताछ करने पर आरोपी शेख कासिम खान ने जुर्म स्वीकार करते हुये अपने साथी सोनू कॅवट निवास चांटीडीह के साथ मिलकर गौ हत्या का अपराध घटित करना स्वीकार किया बाद पुछताछ के आरोपी शेख कासिम खान के निशानदेही पर दुसरे आरोपी सोनू केंवट को पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर ईरानी मोहल्ला से पकड़ा गया। पुछताछ पर आरोपियो ने बताया कि दिनांक 14.05.2021 को रात में मुरुम खदान अटल आवास में आरोपी शेख कासिम खान के कमरे में दोनों आरोपियो ने मिलकर गौ वंश बछडे का गला रेतकर हत्या किया तथा पकडे जाने के डर से शव को काटकर स्कूटी मेस्ट्रो क्रमांक CG10X 4178 मे लोड करके अलग अलग स्थान में छिपाकर भाग गये आरोपियों के निशानदेही मुरुम खदान तालाब के पास, अशोक नगर चौक के पास से मृत बछडे का क्षत विक्षत शव बरामद किया गया आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त औजार (चापड) तथा स्कूटी कमांक CG10X 4178 को जप्त किया गया दोनो आरोपियों को घटना कारित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page