Covid-19 टीकाकरण का पहला टिका जिला भाजपा अध्यक्ष और टीम ने लगवाया

Covid-19 टीकाकरण का पहला टिका जिला भाजपा अध्यक्ष और टीम ने लगवाया

कवर्धा : छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना को देखते हुये जिला भाजपा ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि 1 अप्रेल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को Covid-19 टिकाकरण लगना शुरू जिले में किया गया है जिसका आज का प्रथम चरण जिला हॉस्पिटल कवर्धा में जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर ने कोरोना टिका लगवाया साथ ही भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भी टिका लगवाय साथ में जिला भाजपा उपाध्यक्ष नितेश अग्रवाल , जशवींदर बग्गा, जिला मंत्री सुरेश दुबे, पूर्व ज़िला सदस्य मुकेश अग्रवाल , दुर्गा प्रसाद घितलहरे, राकेश अग्रवाल एवं भरत साहू द्वारा टिकाकरण करवाया गया साथ ही जिले के सभी वरिष्ठ नागरिको से अपील करते हुए कहा की सभी अधिक से अधिक संख्या में इस Covid-19 टीकाकरण में अपनी भागीदारी सुनिस्चित करे और करोना से बचने के लिये मास्क जरूर लगाएं सोशल डिस्टेंस का पालन करे अधिक जरूरत हो तभी घर से बाहर निकलेनिकले।
