Coronavirus Tests in India: कोरोना वायरस के अबतक हुए कुल टेस्ट में 3.82% हैं पॉजिटिव, टेस्टिंग 10 लाख के पार


Image Source : AP
नई दिल्ली। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की पहचान के लिए देश में टेस्टिंग की रफ्तार तेज गति से आगे बढ़ रही है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के कुल टेस्ट 10 लाख को पार कर चुके हैं,3 मई रविवार सुबह 9 बजे तक देशभर में कुल 10.46 लाख कोरोना वायरस टेस्ट हो चुके हैं और अब रोजाना 70 हजार से ज्यादा टेस्ट हो रहे हैं। शनिवार सुबह तक को देशभर में कोरोना वायरस की कुल टेस्टिंग का आंकड़ा 9.76 लाख दर्ज किया गया था।
देश में कोरोना वायरस के मरीजों की कुल संख्या 40 हजार के करीब पहुंच गई है, लेकिन जिस रफ्तार से टेस्टिंग बढ़ी है उस रफ्तार से अब केस नहीं बढ़े हैं। पिछले हफ्ते तक हुई टेस्टिंग में 4.3 प्रतिशत लोगो कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाए गए थे और अब रविवार तक देशभर में हुए कुल कोरोना वायरस टेस्ट में 3.82 प्रतिशत लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। रविवार सुबह तक देशभर में 39980 कोरोना वायरस मामले दर्ज किए जा चुके हैं।
कोरोना वायरस के अबतक सामने आए मामले, वायरस से संक्रमित होने के बाद ठीक होने वाले लोग और वायरस की वजह से जान गंवाने वालों का प्रतिशत देखें तो दुनिया के अधिकतर देशों के मुकाबले भारत काफी बेहतर स्थिति में हैं। भारत में संक्रमित होने के बाद अब रिकवर होने वालों का प्रतिशत 26.59 हो गया है, जबकि संक्रमित होने के बाद जिन लोगों की मौत हुई है वे 3.25 प्रतिशत है।