Coronavirus से लड़ने के लिए अब महाराष्ट्र सरकार खरीदेगी इस दवा की 10 हजार शीशियां


Image Source : TWITTER/ANI
मुंबई. महाराष्ट्र सरकार कोरोना वायरस के मरीजों के उपचार के लिए रेमडेसिविर दवा की 10,000 शीशियां खरीदेगी। जन स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह महंगी दवा राज्य में गरीब एवं जरूरतमंद मरीजों के लिए उपलब्ध करायी जा रही है।
टोपे ने ट्वीट किया,‘‘जीओएम द्वारा रेमडेसिविर की 10,000 शीशियां खरीदी जायेंगी। प्रयोगशाला, पशु और क्लीनिकल अध्ययनों से प्राप्त सबूतों के आधार पर कहा जा सकता है कि इसका एमईआरएस-कोव और सार्स के संदर्भ में भरोसेमंद परिणाम रहा है, और यह बीमारी भी कोरोना वायरस से होती है।’’
Maharashtra Government will procure 10,000 vials of Remdesivir drug. World Health Organisation suggests the drug may have some positive effects in the treatment of #COVID19: State Health Minister Rajesh Tope pic.twitter.com/QgNfj9B2DH
— ANI (@ANI) June 6, 2020
उन्होंने कहा, ‘‘विश्व स्वास्थ्य संगठन का सुझाव है कि इसका कोविड-19 के उपचार में कुछ सकारात्मक प्रभाव रहा है। यह महंगी दवा गरीब और जरूरतमंद मरीजों के लिए उपलब्ध करायी जा रही है।’’ आपको बता दें कि महाराष्ट्र में रविवार शाम तक कोरोना के कुल 82,968 मामले सामने आ चुके हैं। इन मामलों में से 37,390 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि 2969 लोगों की मौत हो चुकी है।
With inputs from Bhasha