BIG NewsINDIATrending News
Coronavirus: मणिपुर में कल से 14 दिनों का कंप्लीट लॉकडाउन


Image Source : PTI
नई दिल्ली: मणिपुर में कोरोना वायरस के फैलाव की रोकथाम के लिए कल दिन के दो बजे से अगले 14 दिनों को लिए कंप्लीट लॉकडाउन लागू किया जाएगा। आपको बता दें कि मणिपुर में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 2 हजार के करीब पहुंच गई है। वहीं इस बीमारी से अबतक करीब 1300 से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 600 से ज्यादा मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रदेश में बीमारी से ठीक होने की दर 68.75 प्रतिशत है।
Manipur to go under complete lockdown for 14 days, starting 2 pm tomorrow. #COVID19 pic.twitter.com/1L9hYskgqn
— ANI (@ANI) July 22, 2020