BIG NewsTrending News
Coronavirus: दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा में तैनात CISF जवान संक्रमित


Image Source : FILE
नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है। CISF ने जानकारी दी है कि दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा में तैनात उनका एक जवान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया है। ये जवान रोटेशनल आधार पर ड्यूटी पर था। आपको बता दें कि अबतक दिल्ली में CISF के तीन जवान कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से दो जवान दिल्ली एयरपोर्ट पर तैनात थे।
A CISF personnel deployed for security of Delhi Metro has been tested COVID-19 positive today. The jawan was performing duty at a metro station on a rotational basis. Total no.of COVID-19 cases in CISF in Delhi has reached 3, other 2 were deployed at Delhi airport: CISF pic.twitter.com/ZOPusZiUBQ
— ANI (@ANI) April 30, 2020