Coronavirus के नए मामलों की वृद्धि दर में गिरावट आई, रिकवरी रेट 62.93 फीसदी: स्वास्थ्य मंत्रालय


Image Source : ANI/TWITTER
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के नए मामलों की रोजाना वृद्धि दर में गिरावट दर्ज की गई है साथ ही रिकवरी रेट में सुधार हुआ है और यह अब 62.93 फीसदी हो गई है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना के ठीक हो चुके कुल मरीजों की संख्या मौजूदा संक्रमित लोगों की संख्या की करीब 1.8 गुना है। कोरोना वायरस की राष्ट्रीय मृत्यु दर 2.6 है और इसमें तेजी से कमी आ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जह भी बताया गया कि 22 राज्य दस लाख की आबादी पर कोरोना वायरस के लिए प्रतिदिन 140 से ज्यादा जांच कर रहे हैं।
There are 20 states that have a recovery rate which is more than the national average. India’s national average is 63%: Rajesh Bhushan, OSD, Ministry of Health. #COVID19 pic.twitter.com/OOtSuSqtT8
— ANI (@ANI) July 14, 2020