Coronavirus: महाराष्ट्र में मामले 83 हजार के करीब, अबतक 2969 की मौत


Image Source : PTI
मुंबई. महाराष्ट्र से रविवार को कोरोना वायरस से 120 लोगों की मौत हो गई और 2739 नए मरीज सामने आए। नए मरीज सामने आने के बाद राज्य में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 82,968 हो गए। महाराष्ट्र में अबतक 37,390 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि 2969 लोगों की मौत हो चुकी है।
2739 new cases of COVID-19 & 120 deaths reported in Maharashtra today. Total number of positive cases in the state is now at 82,968, including 37,390 discharges and 2969 deaths: Maharashtra Health Department pic.twitter.com/0a6J1s1otA
— ANI (@ANI) June 6, 2020
महाराष्ट्र सरकार रेमडेसिविर दवा की 10,000 शीशियां खरीदेगी
महाराष्ट्र सरकार कोरोना वायरस के मरीजों के उपचार के लिए रेमडेसिविर दवा की 10,000 शीशियां खरीदेगी। जन स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह महंगी दवा राज्य में गरीब एवं जरूरतमंद मरीजों के लिए उपलब्ध करायी जा रही है।
टोपे ने ट्वीट किया,‘‘जीओएम द्वारा रेमडेसिविर की 10,000 शीशियां खरीदी जायेंगी । प्रयोगशाला, पशु और क्लीनिकल अध्ययनों से प्राप्त सबूतों के आधार पर कहा जा सकता है कि इसका एमईआरएस-कोव और सार्स के संदर्भ में भरोसेमंद परिणाम रहा है, और यह बीमारी भी कोरोना वायरस से होती है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘विश्व स्वास्थ्य संगठन का सुझाव है कि इसका कोविड-19 के उपचार में कुछ सकारात्मक प्रभाव रहा है। यह महंगी दवा गरीब और जरूरतमंद मरीजों के लिए उपलब्ध करायी जा रही है।’’
With inputs from Bhasha