ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर

कोरोना टीकाकरणः घर-घर पहुंच रहे नगर पालिका सीएमओं

कोरोना टीकाकरणः घर-घर पहुंच रहे नगर पालिका सीएमओं

100 प्रतिशत टीकाकरण हेतु नगर पालिका की पूरी टीम वार्डो में

कवर्धा-कलेक्टर जिला कबीरधाम के आदेशानुसार कोरोना टीकाकरण महाअभियान 28 नवंबर 2021 तक मनाया जा रहा है इस महा अभियान को सफल बनाने अब मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा अपने पूरे कर्मचारियों के साथ वार्डो में पहुंच रहे है। डोर-टू-डोर सर्वे के साथ-साथ अब घर-घर जाकर कोविड टीकाकरण करवा रहे है।
पिछड़े क्षेत्रों में टीकाकरण के डर को दूर करने मुख्य नगर पालिका नरेश कुमार वर्मा अपने टीम के साथ घर-घर पहुंच रहे है उनके द्वारा घर में जाकर टीकाकरण हेतु प्रेरित कर रहे है टीकाकरण करवाने के लिए डर रहे लोगों को जागरूक करते हुए कोरोना की अगली लहर से बचने व टीका लगाये जाने के फायदे बता रहे है बुजुर्ग, निःशक्त टीकाकरण केन्द्र तक नही पहुंच पा रहे है उसके घर में जाकर टीकाकरण करवा रहे है|

22 नवंबर से 28 तक चलेगा महाअभियान


प्राप्त जानकारी कबीरधाम जिला प्रशासन द्वारा 22 नवंबर से 28 नवंबर तक विशेष कोविड टीकाकरण सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसमें कोविड महामारी से लोगों को बचाने के लिए शासन ने कोविड टीकाकरण अभियान जारी किया है। इस अभियान के तहत 18 वर्ष या अधिक आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। जिले में कोविड टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए टीकाकरण सप्ताह का शुरूवात किया गया है मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा ने बताया कि शहरी क्षेत्रांतर्गत समस्त वार्डो में शत्-प्रतिशत टीकाकरण किये जाने हेतु नगर पालिका के सभी कर्मचारियों वार्डो में लगा दिया गया है ताकि 28 नवंबर तक 100 प्रतिशत टीकाकरण कार्य पूर्ण हो सके।

नगर पालिका ने झोंकी ताकत


शहर के 18 वर्ष या अधिक उम्र के व्यक्तियों को टीकाकरण किये जाने हेतु नगर पालिका टीम ने पूरी ताकत झोंक दी है मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा ने बतायसा कि सबसे पहले नगरीय क्षेत्र के सभी वार्डो में सर्दी, बुखार एवं अन्य कोरोना के लक्षण वाले व्यक्तियों की पहचान किये जाने हेतु 27 वार्ड में 54 आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका की ड्यूटी लगाकर डोर-टू-डोर प्रथम डोज व द्वितीय डोज से वंचित लोगों की जानकारी एकत्रित की गई है वार्ड से एकत्रित जानकारी के आधार पर नगर पालिका द्वारा प्रतिदिन 7 वार्डो के अलग-अलग कर्मचारियों, अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर उनके घर जाकर कोविड टीका लगाया जा रहा है। उन्होनें बताया कि टीकाकरण नही कराने वाले व्यक्तियों को प्रेरित किये जाने हेतु नगर पालिका के 4 कर्मचारी, शिक्षा विभाग के 3 शिक्षक, वार्ड के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकों व कार्यपालन अभियंता एम.एल.कुर्रे, उपअभियंता विरेन्द्र नवघरे, अभिषेक श्रीवास्तव, श्री अजय सिंह ठाकुर, अवध मानिकपुरी को मॉनिटरिंग किये जाने हेतु लगाया गया है एवं टीकाकारण रिपोर्ट दिन में 1 बजे, 3 बजे एवं 5 बजे लिया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page