ChhattisgarhRaipur

छत्तीसगढ़ में कोरोना ने तोड़े सारे रिकार्ड, सरकार मेडिकल इमरजेंसी घोषित कर टोटल लॉकडाउन करे- अमित जोगी

रायपुर। जेसीसी-जे अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि कोरोना कैपिटल रायपुर में कोरोना की आरओ यानी बेसिक रिप्रोडक्टिव रेट मात्र 7 दिनों में 0.7 से 7 के पार कर चुकी है, जो अपने आप में वर्ल्ड रिकार्ड है. R ये बताता है कि संक्रमण कितनी गति से फैल रहा है. R=7 का मतलब एक संक्रमित व्यक्ति 7 लोगों को संक्रमित कर रहा है, जबकि महामारी के चरम में भी इटली के लोमबारडी और अमरीका में न्यू यॉर्क में R=5.6 से ज़्यादा नहीं बड़ा था.

ऐसे में छत्तीसगढ़ में अगले 30 दिनों में 1-2 लाख लोग गम्भीर रूप से संक्रमित हो सकते हैं, जबकि प्रदेश में उपचार क्षमता इसकी 5% भी नहीं है. ये छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के 13 कोरोना वारियर्स और केंद्र की बीजेपी सरकार दोनों की विफलता का अब तक का सबसे बड़ा प्रमाण है. राजनीति अपनी जगह है, लेकिन छत्तीसगढ़ और रायपुर में महामारी को रोकने के लिए मेडिकल इमरजेंसी घोषित कर टोटल लॉकडाउन करने के अलावा भूपेश सरकार के पास अब दूसरा रास्ता नहीं बचा है.

प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 70 हजार 777 पहुंच गया है. जिसमें से अब तक 34 हजार 238 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज रिकवर्ड किए जा चुके हैं. जबकि 35 हजार 951 कोरोना मरीज सक्रिय हैं, जिनका इलाज जारी है. वहीं राज्य में कोरोना से अब तक 588 लोगों की मौत हुई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page