ChhattisgarhINDIAखास-खबर

लखपती दीदी पहल अंतर्गत समन्वय समिति की बैठक हुई आयोजित

खैरागढ़ 25 जून 2024// कलेक्टर कार्यालय जिला-खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में लखपती दीदी पहल अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समन्वय समिति डीएलसीसी की पहली बैठक आयोजित हुई। बैठक जिला कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में एनआरएलएम योजना के डीपीएम  उमेश कुमार तिवारी ने बताया कि लखपती महिला योजना का मुख्य उद्देश्य स्व-सहायतता समूह की महिलाओ को विभिन्न आजीविका गतिविधियों से जोड़कर उनके परिवार की सालाना आय एक लाख रू. से अधिक पहुंचाया जाना है। योजना अंतर्गत लखपती दीदी हेतु चिन्हांकित स्व-सहायता समूह की महिलाओ को विभागीय योजनाओं जैसे कृषि, उद्यानिकी, मतस्य पालन, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास आदि विभागों की हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभान्वित कर उनकी आय में वृद्धि किया जाना है। साथ ही मांग अनुसार बैंक से लोन, मुद्रालोन एवं संकुल संगठन के माध्यम से वित्तीय सहायता उपलब्ध कराकर उन्हें लाभान्वित किया जाना है। उन्होंने बताया की योजना अंतर्गत जिला-खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में लखपती दीदी योजना के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2025-26 तक 12111 लखपती दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से 6492 महिला लखपती दीदी बन चुकी है शेष 5619 स्व सहायता समूह की महिलाओ को वित्तीय वर्ष 2025-26 तक लखपति महिला बनाया जाना है। योजना के माध्यम से प्रत्येक तीन माह में सक्रिय महिलाओं द्वारा चिन्हांकित लखपती दीदी की आय गणना सर्वे किया जायेगा एवं कार्ययोजना तैयार कर उन्हे आवश्यकता एवं माॅग के अनुरूप विभागीय एवं वित्तीय सहयोग कराया जायेगा। बैठक में उत्कृष्ठ आजीविका गतिविधि कर रही स्व-सहायता समूह की महिलाओं के बारे में जानकारी दी गयी। इस दौरान कलेक्टर श्री वर्मा ने लखपती दीदीयो की आजीविका बढ़ाने के लिये कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये गये। बैठक में समन्वय समिति के सदस्य अपर कलेक्टर  प्रेम कुमार पटेल, संयुक्त कलेक्टर सुरेन्द्र कुमार ठाकुर, उपसंचालक कृषि राज कुमार सोलंकी, पशुपालन अधिकारी  राजीव शर्मा, उद्यानिकी अधिकारी रविन्द्र मेहरा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page