कामठा-बिजलदेही दशहरा उत्सव में शामिल हुए सहकारिता सभापति विप्लव


कामठा – बिजलदेही में विराजित बिजलदेही माता के आर्शीवाद से नवरात्रि पर्व सम्पन्न हुआ. चारों गाँव बिजलदेही, कामठा, राहुद और बड़े राहुद के साथ अन्य गांवों को मिलाकर अंचल में प्रचलित परंपरा से थोड़ा अलग 3 दिन बाद बीते रविवार को बड़ी धूमधाम और उल्लास के साथ .
जिला पंचायत सदस्य और सहकारिता सभापति विप्लव साहू के मुख्य आतिथ्य और स्थानीय जनपद सदस्य अनूप वर्मा की अध्यक्षता में विशिष्ट अतिथिगण सरपंच गोपाल वर्मा, पूर्व जनपद सभापति गणेश वर्मा, पूर्व जनपद सदस्य डॉ महेंद्र निषाद, पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष डॉ कोमल वर्मा, समयलाल यादव, मानसिंह वर्मा, डॉ अशोक वर्मा रहे.
कार्यक्रम में अतिथियों के बिजलदेही माता दर्शन पश्चात स्वागत के बाद उद्बोधन में मुख्य अतिथि विप्लव साहू ने कहा कि बड़े उत्सव और सौभाग्य की बात है कि हमे अत्यंत धार्मिक पवित्र और उल्लासमय वातावरण में सम्मलित होने का अवसर प्राप्त हुआ. यह अंचल से मेरा दो दशक ज्यादा पुराना आत्मिक और मेरे जीवकोपार्जन से मुझ पर लगातार एहसान और सहायता करने वाला रहा है, जिसे मैं उम्रभर नही भूल सकता. अपने सहकारिता विभाग की जनता से जुड़ी हुई योजनाओं को बताते हुए राशन, धान खरीदी और स्व-व्यवसाय शुरू करने की योजनाओं का लाभ लेने की अपील की. आभार व्यक्त करते हुए महिला बाल विकास सभापति प्रतिनिधि गणेश वर्मा ने कहा कि हम सभी जनप्रतिनिधियों का परम कर्तव्य है कि धार्मिकता के साथ जनता के सभी सुख-दुख में शामिल हों और जनोपयोगी मुद्दों के साथ उच्चस्तरीय स्तर पर लगातार संपर्क और प्रयास करते रहें. तत्पश्चात रामलीला का आरंभ हुआ, जिसमे स्थानीय मात्र कलाकारों ने राम-रावण वेशभूषा के बहुत शानदार प्रस्तुती दी. ग्रामीणों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का पूरी रात आनंद लिया. समिति प्रबंधन ने उपस्थिति के लिए अतिथियों और आये सभी जनों का आभार व्यक्त किया है.
डॉ बसंत यादव, रमेश निषाद, शिव निर्मलकर, शंकर पांड़े, डॉ श्यामू वर्मा आदि साथी मौजूद रहे.