मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत संविदा भर्ती – पात्र/अपात्र सूची जारी

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
दावा आपत्ति 20 अगस्त तक
खैरागढ़ 18 अगस्त 2025//
भारत शासन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्वीकृत मिशन वात्सल्य योजना के प्रावधानो एवं स्वीकृति अनुसार मिशन वात्सल्य योजना के क्रियान्वयन हेतु जिला बाल संरक्षण इकाई, किशोर न्याय बोर्ड एवं बालक कल्याण समिति के विभिन्न संविदा पदों पर भर्ती के लिए पात्र आवेदकों से दिनांक 23 अगस्त 2024 तक डाक के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया गया था। उक्त प्राप्त आवेदनो का पात्र/अपात्र सूची चयन समिति के द्वारा तैयार किया गया है। पात्र/अपात्र सूची की विस्तृत जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के सूचना पटल पर एवं जिले के वेबसाइट https://s351ef186e18dc00c2d31982567235c559.s3waas.gov.in/ पर देखी जा सकती है।
ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें सूची संबंधी कोई आपत्ति है, वे दिनांक 20 अगस्त 2025 तक सांय 5:30 बजे तक पंजीकृत डाक के माध्यम से अपना दावा/आपत्ति जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि एवं समय के बाद प्राप्त दावों/आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।