पीएम मोदी के जन्मदिन पर बधाई देने का क्रम जारी, राज्यपाल अनुसुईया उइके के साथ सीएम भूपेश बघेल और पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने दी बधाई…

AP News

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 70वें जन्मदिन पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. छत्तीसगढ़ से भी प्रधानमंत्री को बधाई देने का क्रम जारी है. इस कड़ी में राज्यपाल अनुसुईया उइके के अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भी शामिल हैं, जिन्होंने अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए दीर्घायु होने की कामना की है.

राज्यपाल अनुसुईया उइके ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन पर चिट्ठी भेजी है, जिसमें कोरोना विषाणु की वजह से फैली महामारी की वजह से प्रत्यक्ष भेंट नहीं कर पाने पर अफसोस जताते हुए ईश्वर से उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्रदान करने की कामना की है. उन्होंने पत्र में लिखा कि नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में दूरदर्शिता, संवेदनशीलता और भारतीय मूल्यों को ध्यान में रखते हुए लिए जाने वाले निर्णयों की वजह से स्वतंत्रता के उपरांत पहली बार भारत के विश्व में अपना स्थान बनाया, वहीं विश्वव्यापी समस्याओं के उत्पन्न होने पर दुनिया के तमाम विकासशील देशों के भारत की ओर देखने की बात कही.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट के जरिए प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देते उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है.

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि मजबूत राष्ट्र के निर्माण और जनकल्याण के लिए समर्पित, करोड़ों देशवासियों के विश्वास प्रधानमंत्री @narendramodi को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई. मोदी जी ने कड़े और बड़े फैसले लेकर देश को मजबूती प्रदान की है, उनके नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत सपना जल्द पूरा होगा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जनंसपर्क के बाद छत्तीसगढ़ संवाद में फूटा कोरोना बम, अधिकारी-कर्मचारी मिले पॉजिटिव, मचा हड़कंप

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलने के साथ ही दिनों-दिन स्थिति भयावह होती जा रही है. नया रायपुर स्थित जनसंपर्क विभाग के बाद अब छत्तीसगढ़ संवाद में कोरोना बम फूट गया है. यहां 4 अधिकारी- कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. संक्रमित पाए जाने के बाद […]

You May Like

You cannot copy content of this page