ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
थाना लोहारा की अवैध अपराधिक गतिविधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही, ग्राम रणवीरपुर मे मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते तस्कर गिरफ्तार

@Ap news कवर्धा :-आरोपी के विरुद्ध NDPS Act के तहत की गई कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री के.एल.ध्रुव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी, उप पुलिस अधीक्षक श्री बी.आर. मण्डावी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अनिल शर्मा थाना टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मुखबीर की सुचना पर दिनांक 16/08/20 को ग्राम रणवीरपुर मे रेड कार्यवाही कर आरोपी महेन्द्र साहु सुंदर लाल साहु उम्र 35 वर्ष साकिन चिल्फी थाना साजा जिला बेमेतरा के पास से अवैध मादक पदार्थ गांजा वजनी 800 ग्राम बरामद किया गया एवं आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 128/20 धारा 20(ख) NDPS ACT की कार्यवाही की गई। लोहारा पुलिस द्वारा लगातार अवैध अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने कार्यवाही की जा रही है।