ChhattisgarhKabirdhamUncategorizedखास-खबर

इंडिया गठबंधन बनाकर कांग्रेस का संविधान बचाने की बात करना केवल ढोंग।

इंडिया गठबंधन बनाकर कांग्रेस का संविधान बचाने की बात करना केवल ढोंग।

राहुल गांधी को 70 साल के बाद याद आया बाबा साहब का संविधान।

बहुजन समाज पार्टी छत्तीसगढ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राजनादगांव से चुनाव लड़े बसपा प्रत्याशी देवलाल सिंन्हा ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशीराम साहब के दिये हुए नारे जिसमें उन्होंने कहा था कि

जिसकी जितनी संख्या भारी। उसकी उतनी हिस्सेदारी ।।
को लेकर कांग्रेस ने
बहुजन समाज के बीच यह भ्रम पैदा किया कि संविधान बचाने की लड़ाई राहुल गांधी लड़ रहे हैं। यह कांग्रेस का बहुत बड़ा ढोग था।
संविधान में बहुसंख्यक वर्ग एस.टी, एस.सी, ओबीसी के लिए अनुच्छेद 340, 341,342 का कांग्रेस को यदि जानकारी रहता तो कांग्रेस पार्टी के पंडित जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी एवं कांग्रेस के अन्य प्रधानमंत्री बने। इन्होंने बहुसंख्यक वर्ग का अधिकतर दिला दिये रहते।
और मान्यवर कांशीराम साहब को फिर से नई पार्टी बहुजन समाज पार्टी बनाना नहीं पड़ता। आज संविधान बचाने यात्रा निकालकर बाबा साहब को पल-पल में धोखा देने वाली कांग्रेस पार्टी एवं उनके सहयोगी फिर बहुजन समाज को दिग्भ्रमित कर धन्ना सेठों के पैसों से उसके वोट खरीद कर और अन्य 26 पार्टियों के सहयोग से संजीवनी प्राप्त किया है। एग्जिट पोल के पूर्व सारे इंडियन गठबंधन के लोग ईवीएम मशीन पर सवाल उठाए आज क्यों मुंह बंद है क्योंकि सारे इंडियन गठबंधन को सभी जगह एक दोषी प्राप्त हुआ और मीडिया उनकी बोलती बंद कर दी बहन कुमारी मायावती सभी सभा में इंडियन मशीन का सवाल उठाए और आगे भी मांग करते हैं पम मशीन से चुनाव ना हो
यदि कांग्रेस पार्टी संविधान की सही हितैषी होती तो बहुजनों की एकमात्र पार्टी बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन कर आज मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र,राजस्थान उत्तराखंड, बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ लेती तो आज उन राज्यों में सरकार बना लेते। लेकिन कांग्रेस पार्टी ने पहले बाबा साहब को धोखा दिया। कांग्रेस पार्टी के युवराज राहुल गांधी ने मान्यवर कांशीराम साहब को चुनाव के पूर्व इंटरव्यू के दौरान अपमानित किया। वर्तमान में आयरन लेडी बहन कुमारी मायावती जी के कार्यकाल में बनाये गये अंबेडकर पार्क एवं बहुजन समाज के महापुरुषों का अपमान किया।
बसपा की देन है कि बहुजन समाज में जन्में महात्मा ज्योतिबा फुले, माता सावित्रीबाई फुले, संत माता कर्मा, संत कबीर साहेब, छत्रपति साहू जी महाराज जैसे इतिहास में भुला दिये गये महापुरुषों को भारत सहित देश- विदेश के लोग जान गए हैं ।
दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन के कई सांसद विधायक, भाजपा नेता संविधान बदलने की बात एवं 400 पार का नारा देकर कांग्रेस पार्टी को जीवन दान देने का काम किया है ।
अभी वर्तमान में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की तरह फिर से अन्य पिछड़ा वर्ग को कांग्रेस ने पटेल कमेटी बनाकर 5 वर्ष तक धोखा देने का काम किया। इसी तरह भाजपा ने पिछड़ा वर्ग को राम विचार नेताम के साथ पांच सदस्य टीम बनाकर दो वर्ष के लिए पिछड़ा वर्ग को शांत बैठाने के लिए फिर से एसटी, एससी, ओबीसी के 58% आरक्षण पर गुमराह करने की कोशिश कर रही है। बहुजन समाज पार्टी हारी नहीं है। इस मुद्दे को लेकर इंडिया गठबंधन और एनडीए गठबंधन की नौटंकी को लेकर मान्यवर कांशीराम साहब की तरह आदरणीया बहन कुमारी मायावती जी के निर्देश से बहुत जल्द गांव- गांव जाकर एसटी, एससी,ओबीसी को फिर से जगाने का काम करेंगे। बहुजन समाज पार्टी के समस्त कार्यकर्ता नए जोश के साथ फिर से अपने आंदोलन में कमर कसने के लिए तैयार हैं। राजगढ़ नंदगांव समस्त कर्मचारी अधिकारी पुलिसकर्मी मीडिया कर्मी एवं बहुजन समाज पार्टी के जांबाज कार्यकर्ता दिल से बधाई देता हूं आप सपने तन मन धन सहयोग प्रदान किये आगे भी राजनांदगांव के हर समस्याओं बसपा के बेनर तले आवाज उठाते रहेंगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page