कांग्रेस पार्टी का बैठक आयोजित किया गया इंजीनियर योगेश्वर चन्द्राकर ने माला पहनाकर लोकसभा प्रभारी चंद्रसेखर राजपूत का स्वागत किया
AP न्यूज़ पंडरिया :- आज दिनांक 3/11/2023 को ग्राम कुंडा के कांग्रेस कार्यालय भवन में छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा जी के निर्देशानुसर राजनंदगाँव लोकसभा प्रभारी श्री चंद्रसेखर राजपूत जी विधायक हिमाचल प्रदेश एवं कबीरधाम प्रभारी श्री थनेश्वर पाटीला एवं ब्लॉक अध्यक्ष श्री उत्तरा दिवाकर के दिशा निर्देश में आज कांग्रेस पार्टी का बैठक आयोजित किया गया इस दौरना स्थानीय युवा नेता कांग्रेस Engineer योगेश्वर चन्द्राकर ने माला पहनाकर लोकसभा प्रभारी श्री राजपूत जी स्वागत एवं अभिनंदन किया । श्री चंद्रेशकर राजपूत जी के द्वारा अपने भाषण में कहा की कांग्रेस पार्टी की लड़ाई राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री के भांजी के साथ है तो हमारे कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता गण से निवेदन और आग्रह किए ये चुनाव इतना आसन नही है जितना दिख रहा है।
कांग्रेस प्रत्याशी श्री नीलकंठ चंद्रवंशी के पक्ष में वोट डालने का आग्रह किए और साथ हि साथ सभी बूथ प्रभारी से निवेदन किए की अपने अपने बूथ में आगामी 5 दिवस तक 15-15 घंटे के हिसाब से काम करेंगे और जब तक अपने लक्ष्य को प्राप्ति न कर ले कोई भी बूथ प्रभारी अपने बूथ को नही छोड़ेंगे और अंत में कड़े शब्दों का प्रयोग करते हुए श्री चंद्रसेखर राजपूत जी बोले aicc और pcc की नज़र उन पर बनी रहेगी जो कांग्रेस पार्टी में रहकर अन्य पार्टियों के लिए आंतरिक रूप से भाजपा के एजेंट के रूप में काम करते है पार्टी चुनाव प्रक्रिया ख़त्म होने के बाद ऐसे लोगों को छोड़ेगी नही ये जान लेना बोले और श्री राजपूत का कहना एकदम लाजिब था और ज़िला महामंत्री कबीरधाम श्री कौशल चन्द्राकर और Engineer योगेश्वर चन्द्राकर के यहाँ लंच ग्रहण पश्चात अपने तय कार्यक्रम के लिए निकल पड़े श्री राजपूत जी के आज भाषण से कांग्रेसी कार्यकर्ता आज काफ़ी समय बाद जोश से भरे दिखे।