कांग्रेस की जनजागरण यात्रा का रविवार को हुआ समापन।


कांग्रेस की जनजागरण यात्रा का रविवार को हुआ समापन।
गंडई:-देश मे बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे,जनजागरण यात्रा का रविवार को मेन चौक गंडई में समापन हुआ।ज्ञात हो कि ब्लाक कांग्रेस कमेटी गंडई के द्वारा इस यात्रा की शुरुवात 21 नवम्बर को मॉ नर्मदा के प्रांगण से शुरू हुई थी।जिसका समापन 28 नवम्बर रविवार को हुआ।जनजागरण यात्रा के समापन में गंडई मेन चौक में मंचीय कार्यक्रम हुआ।मंच को सम्बोधित करते हुए, पूर्व जमीदार लाल टारकेश्वर शाह ख़ुसरो ने महगाई के लिए केंद्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया।इसके पश्चात जिला पंचायत सदस्य ममता पाल ने सभा को सम्बोधित किया,और कहा कि मोदी सरकार जब से सत्ता में आई तब से कमरतोड़ महंगा आई है।इसके पश्चात मंच को पूर्व विधायक गिरवर ने सम्बोधित किया।और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना की जानकारी दी।इस जनजागरण कार्यक्रम के समापन में पूर्व विधायक गिरवर जंघेल,गंडई प्रभारी निलेन्द्र शर्मा,पूर्व जमीदार लाल टारकेश्वर शाह ख़ुसरो,ब्लाक अध्यक्ष रमेश साहू,अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस सेवादल विश्वराज ताम्रकार, जिला पंचायत सदस्य ममता पाल, वरिष्ठ कांग्रेसी अय्यूब कुर्रेशी,विनोद ताम्रकार,पार्षद चेतन देवांगन,दिलीप ओगरे, नरायन चतुर्वेदी,क्रांति ताम्रकार सूरज नामदेव,एल्डरमेन हबीब खान,उषा रात्रे,हबीब खान,राजेश पाल, मीडिया प्रभारी अमित टंडन,कन्हैया कुर्रे,गोवर्धन साहू,चरावन छेदईया,नीलेश चतुर्वेदी, सावंत वर्मा,सीताराम वर्मा,आदि उपस्थित रहे।