पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग को कबीरधाम जिले के शासन प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा नवीन पदस्थापना के लिए भावभिनी विदाई दी गई।
दिनांक -08/12/2021पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री मोहित गर्ग का स्थानांतरण जिला कबीरधाम से सेनानी 14वी वाहिनी छ.स.बल करकाभाट बालोद होने पर दिनांक-07/12/2021 को शहर के भोरमदेव क्लब में कबीरधाम जिले के शासन प्रशासन एवं पुलिस के समस्त अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर विदाई दिया गया साथ ही नये पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेद सिंह का पुष्पगुच्छ से जिले में स्वागत किया गया। विदाई समारोह में जिलाधीश श्री रमेश कुमार शर्मा, डी.एफ.ओ. श्री दिलराज प्रभाकर, पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मोनिका सिंह परिहार, उप. पुलिस अधीक्षक अजाक श्री बी. आर. मंडावी, उप. पुलिस अधीक्षक नक्सल श्री अजीत ओगरे, उप. पुलिस अधीक्षक नक्सल श्री पी.आर. कुंजर, उप. पुलिस अधीक्षक नक्सल श्री आशीष मिश्रा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला श्री जगदीश उइके, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया श्री नरेंद्र कुमार बेंताल, रक्षित निरीक्षक श्रीमती नरगिस तिग्गा बघेल, एवं जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी तथा कार्यालयीन अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा स्थानांतरण पर जा रहे अधिकारी के कार्यों की जमकर सराहना करते हुए कहा गया कि श्री गर्ग के द्वारा जिले में बहुत ही कम समय में लोगों के दिलों में अपनी एक अलग से जगह बनाकर विभिन्न वनांचल नक्सल प्रभावित ग्रामों तक पहुंच कर सामुदायिक पुलिसिंग के तहत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल कूद का आयोजन करा लोगों के बीच बैठकर उनकी समस्याओं का त्वरित हल किया गया, जिले के समस्त थाना चौकी क्षेत्र में नवा बिहान कार्यक्रम, खाकी संघ चाय, अभिव्यक्ति कार्यक्रम यातायात जागरूकता कार्यक्रम के तहत लगातार कबीरधाम पुलिस की छवि को बेहतर बनाने एवं आम जनों की समस्याओं का यथासंभव हल निकालने का बेहतर प्रयास किया गया, जिले में कानून व्यवस्था ड्यूटी निर्मित होने पर तत्काल एक्शन लेते हुए बड़े दंगे पर बिना किसी जनहानि के जिले में शासन प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों तथा जिले वासियों के सहयोग से शांति व्यवस्था कायम करने में सफल रहे हैं। अपराधियों के इरादों को नाकामयाब करने के उद्देश्य से जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को समय-समय पर आवश्यक निर्देश देकर अभियान के तहत चोरी,नकबजनी, अवैध गांजा परिवहन, अवैध शराब परिवहन, पर अंकुश लगाकर उचित कार्यवाही किया गया है। श्री गर्ग के सरल स्वभाव के कारण जिले के समस्त अधिकारी कर्मचारियों एवं पीड़ितों के द्वारा बेझिझक होकर अपनी बातें रखते थे जिनके लिए पुलिस विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारियों में भी सम्मान की भावना रही है। विदाई समारोह में समस्त विभाग प्रमुख एवं पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग एवं उनकी पत्नी श्रीमती जागृति गर्ग को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिह्न देकर नवीन पदस्थापना के लिए भावभीनी विदाई दिया गया।