अमलीमालगी बोल बम समिति के द्वारा हरि कीर्तन रामधुनि का प्रतियोगिता रखा गया था

अमलीमालगी बोल बम समिति के द्वारा हरि कीर्तन रामधुनि का प्रतियोगिता रखा गया था

अमली मालगी बोल बम समिति आयोजक हर वर्ष की भर्ती इस वर्ष भी हरि कीर्तन रामधुनि का प्रतियोगिता रखा गया था जिसमें प्रथम आने वाले श्रेणी को 5051 एवं शील्ड माननीय क्रांति गुप्ता जी जिला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जिसमें प्रथम विजेता मानस मंडली हरि कीर्तन बैहरसरी को मिला और दूसरा विजेता आने पर मान्य मनहरण साहू भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा कुंडा मंडल अध्यक्ष एवं उपंसरपंच के द्वारा 2551रू एवं शिल्ड दूसरा विजेता है मानस मंडली हरि कीर्तन गिरघोसा को मिला और तीसरा विजेता आने पर बोल बम समिति के द्वारा 1551 एवं शील्ड तीसरा विजेता मानस मंडली हरि कीर्तन जोरापारा को मिला इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री क्रांति गुप्ता जी भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा कुंडा मंडल अध्यक्ष एवं उपंसरपंच मनहरण साहू जी
सरपंच माननीय रामकुमार नेताम जी गांव के पटेल सुमत सिंगरौल मालिक राम साहू जी पूर्व सरपंच मानसिंह साहू जी बोल बम समिति के अध्यक्ष कामता सिंगरौल रज्जू साहू ओंकार साहू संतोष साहू।