आयोग सदस्य महेश चंद्रवंशी ने वनांचल आगरपानी में सप्ताहिक हॉट बाजार का किया गया शुभारंभ

आयोग सदस्य महेश चंद्रवंशी ने वनांचल आगरपानी में सप्ताहिक हॉट बाजार का किया गया शुभारंभ
AP न्यूज़ पंडरिया
पंडरिया(कुई कुकदूर) :- पंडरिया विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत आगरपानी में सप्ताहिक हाट बाजार का शुभारंभ किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चंद्रवंशी एवं अध्यक्षता के रूप में माननीय कृष्णा पुसाम (जनपद सदस्य) एवं विशिष्ट अतिथि दिनेश गढ़ेवाल(सरपंच आगरपानी)तथा कुंती बाई(उपसरपंच)की उपस्थिति रही ।
महोदय के आगमन पर सर्वप्रथम ग्राम वासियों ने बड़ी हर्ष और उल्लास के साथ उनका स्वागत किया तत्पश्चात विधि विधान से पूजा अर्चना कर सप्ताहिक हाट बाजार का शुभारंभ किया गया ।
कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए आयोग सदस्य महेश चंद्रवंशी ने कहा कि ग्राम पंचायत आगरपानी में साप्ताहिक हाट बाजार खुलने से यहां की आसपास के 15 गांव को एक निश्चित रोजगार एवं उनके वस्तुओं की सही मूल्य मिलेगा । जिससे निश्चित ही उनका आर्थिक विकास आरम्भ होगा, साथ ही साथ छत्तीसगढ़ के छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 4 वर्षों के किसान हितैषी कार्यों का विस्तृत जानकारी जनता के बीच रखी ।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप दिनेश कोसरिया (सदस्य अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण),वरिष्ठ कांग्रेसी नानू लाल गढ़वाल , जीवन राठौर (वरिष्ठ कांग्रेसी) ,गौतम शर्मा (जिला प्रवक्ता) ,राम कुमार ठाकुर (पूर्व ब्लाक अध्यक्ष), शिव गुप्ता (पूर्व विधायक प्रतिनिधि), राजू चंद्रवंशी (जनपद सदस्य), अमन पातस्कर (पार्षद), सरोज धुर्वे , अमित डड़सेना (सरपंच कुकदूर), गणेश राज (युवा नेता कुई) ,चोवाराम भास्कर(पार्षद),चंद्रभान टंडन(पार्षद),शोभित राम (गौठानअध्यक्ष),जोहान परस्ते (बूथ प्रभारी), एवं पंच गणों में सुरेश कुमार ,सुखीराम ,सुकृति, नवल सिंह ,मीना बाई ,परैटिनन बाई, धान बाई, समली बाई, राधेलाल साकेत , भगतराम, पूसाराम बल्लू बलराम शिव कुमार धुर्वे गंगाराम धुर्वे साकत ओम कौशिक (युवाकांग्रेस संयोजक)हेमराज कौशिक(ब्लॉक अध्यक्ष युवा कांग्रेस),एवं क्षेत्र के कार्यकर्ता तथा ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।