वनांचल कुई में विश्वकर्मा समाज द्वारा आयोजित ब्लॉक स्तरीय भगवान विश्वकर्मा पूजा में शामिल हुए आयोग सदस्य महेश चन्द्रवँशी

वनांचल कुई में विश्वकर्मा समाज द्वारा आयोजित ब्लॉक स्तरीय भगवान विश्वकर्मा पूजा में शामिल हुए आयोग सदस्य महेश चन्द्रवँशी
AP न्यूज़ पंडरिया ,कुई कुकदूर
कुई कुकदूर:- पंडरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुई में विश्वकर्मा समाज द्वारा ब्लाक स्तरीय भगवान विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया था, जिंसमे मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चन्द्रवँशी शामिल हुए । सभी सामान प्रमुखों ने के आगमन पर आत्मीयता स्वागत करते हुए साथ मे भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की कुशलता का आशीर्वाद लिया । कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी समाज प्रमुख एवं क्षेत्रवासियों का धन्यवाद एवं साधुवाद किया । कार्यक्रम में आयोग सदस्य के साथ कुई के सरपंच साधुराम कोठारी , जनपद सदस्य रमेश मेरावी ,वरिष्ट कांग्रेसी नानुक लाल गढेवाल ,पूर्व जनपद सदस्य रामदयाल पोर्ते , युवा नेता गणेश राज ,मनी राम ,रमेश मरकाम के साथ -साथ विश्वकर्मा समाज प्रमुखों में प्रेमलाल विश्वकर्मा ,अंजोरी लाल विश्वकर्मा , लाल सिंह विश्वकर्मा ,गंगा राम विश्वकर्मा ,लालजी विश्वकर्मा (मड़मड़ा),रतनलाल विश्वकर्मा (पाढ़ी),कार्तिक राम उपस्थित थे।