पंडरिया पुलिस का सराहनीय कार्य अपने परिवार से बिछड़े हुए बालक को मिलवाया परिवार वाले से बालक कहां का है पढ़ें पूरी खबर

पंडरिया पुलिस का सराहनीय कार्य अपने परिवार से बिछड़े हुए बालक को मिलवाया परिवार वाले से, बालक कहां का है पढ़ें पूरी खबर

पंडरिया : C4 से सूचना मिलने पर रवाना होकर कुकदूर रोड शिशु मंदिर पंडरिया गया देखा कि एक छोटा बच्चा परिवार वालों से बिछड़कर रो- रो कर परेशान थे। जिसे नाम पता पूछने पर कुछ बता नहीं पाया जिससे आसपास के लोगो से पहचान कराकर पता किया। पता नहीं चलने पर बच्चे को बिस्किट -मिच्चर खिलाया गया तथा बच्चे का फोटो हमर पंडरिया ग्रुप में डालने पर बच्चे की टीचर ओमप्रकाश चंद्राकर के द्वारा बच्चे का नाम कुलदीप पिता रिखीराम चंद्रवंशी उम्र – 5 साल ग्राम – नयापारा थाना – पांडातराई का होना बताया जिससे कुलदीप को घर लेजाकर उनके पिता – रिखीराम के सुपुर्द किया परिजन को समझाइस दिया। जिसमे
(12). ERV के प्र.आर/आर व चालक का नाम आर.239 ईश्वर चंद्रवंशी ,चालक सुरेश चंद्राकर का योगदान रहा।