पंडरिया थाना प्रभारी का सराहनीय पहल..ट्रैफिक जाम की समस्या से यात्रियों एवं नगरवासियो को निजत दिलाया

पंडरिया थाना प्रभारी का सराहनीय पहल..ट्रैफिक जाम की समस्या से यात्रियों एवं नगरवासियो को निजत दिलाया
AP न्यूज पंडरिया
नगर पंचायत पंडरिया में लगातार ट्रैफिक समस्या को लेकर सोशल मीडिया व प्रेस के माध्यम से आम नागरिकों के द्वारा निजात दिलाने की मांग कि गयी थी ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करने के लिए दिनांक 25/01/23 को पंडरिया थाना प्रभारी राठौर जी व उनके टीम के द्वारा रोड़ किनारे दुकान लगाने वालो को कड़ाई के साथ हिदायत देते हुए गाडी पार्किंग करवाने व दुकान जोकि मेन रोड के ऊपर लगे हुए हैं उन्हें रोड छोड़कर पीछे दुकान लगाने के लिए कहा गया साथ ही भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में पैदल पेट्रोलिंग किया गया ट्रैफिक जाम को कम करने पंडरिया पुलिस का ये अभियान लगातार जारी रहेगा।
निश्चित ही पंडरिया पुलिस के इस सराहनीय पहल पर नगर व आसपास के ग्रामीण सहयोग प्रदान करेंगे आने वाले दिनों में इसका अच्छा परिणाम हम सभी को देखने को मिलेगा।