AP News आपकी आवाज VISHWARAJ TAMRAKAR DISTRICT BEYRO CHIEF KCG
थाना छुईखदान जिला खैरागढ़ छुईखदान गंड़ई(छ0ग0)
आरोपीगण के कब्जे से डीजे का 03 नग एम्लीफायर मशीन जुमला कीमती 95,500 रूपये किया गया जप्त।
आरोपीगण को भेजा गया सलाखों के पीछे।
पुलिस अधीक्षक खैरागढ-छुईखदान-गंड़ई (छ0ग0) त्रिलोक बंसल (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नितेश कुमार गौतम, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्ग दर्शन में थाना छुईखदान प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर गेन्दले के नेतृत्व में थाना छुईखदान के अपराध क्रमांक 366/2024 धारा 331(4), 305, 3(5) बीएनएस. के प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए विवेचना के दौरान दिनांक 10.11.2024 को प्रकरण आरोपीगण 01.तेजराम विश्वकर्मा पिता राकेेश विश्वकर्मा उम्र 22 साल साकिन कुरलू थाना परपोड़ी जिला बेमेतरा (छ0ग0) 02.गोविंद वर्मा पिता घनश्याम वर्मा उम्र 19 साल साकिन पथर्रीकला थाना परपोड़ी जिला बेमेतरा (छ0ग0) के कब्जे से 03 एम्लीफायर मशीन जुमला कीमती 95,500 रूपये बरामद किया गया। आरोपीगण के विरूध्द अपराध धारा का सबूत पाये जाने से दिनांक 10.11.2024 गिरफ्तार कर आज दिनांक 11.11.2024 को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक शिवशंकर गेन्दले, सउनि0 असुवन वर्मा, प्र0आर0 731 गनपत लाल नायक, प्र0आर0 1292 मुनेन्द्र सिंह ठाकुर, प्र0आर0 1220 अख्तर बेग मिर्जा, आर0 1786 नेताम, आर0 1731 उदयशंकर बरेठ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।