ग्रीष्म ऋतु के सम्बन्ध में विभागीय कार्यों की कलेक्टर आज करेंगे समीक्षा

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
कलेक्टर चन्दकांत वर्मा की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभाकक्ष में शुक्रवार 18 अप्रैल को सुबह 11 बजे ग्रीष्म ऋतु में पेयजल की उपलब्धता एवं विभिन्न विभागों के सामंजस्य एवं भागीदारी से पेयजल संकट का सुगमता से निदान करने को लेकर समीक्षा रखी गई है। जिसमें विभागों के दायित्व पर कार्ययोजना पर अमल करने एवं निरंतर समीक्षा करने तथा विभाग के द्वारा किए जा रहे कार्यों का पाक्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करने की कार्यवाही की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा लू से बचाव, त्वरित उपचार एवं आपदा प्रबंधन हेतु स्वास्थ्य सेवाओं की सृदृढ़ता के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला श्रम अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला पशुपालन अधिकारी, जिला जनसंपर्क अधिकारी, जिला अग्निशमन अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी खैरागढ़/छुईखदान व
मुख्य नगरपालिका अधिकारी
खैरागढ़/छुईखदान/गंडई को निर्देशित किया गया है। कलेक्टर चन्दकांत वर्मा द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि जिले में गर्मी के मौसम की शुरूआत हो गयी है। परिणाम स्वरूप लू चलने की पूरी संभावना है। जिले में लू से बचाव हेतु प्रभावी कार्ययोजना, उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों और संवेदनशील आबादी की पहचान कर विशेष सुरक्षा उपाय किये जाने की तत्काल आवश्यकता है। उन्होंने जिले के समस्त विभाग विभागीय स्तर पर अपने संस्थानों और गैर-सरकारी संगठनों के साथ समन्वय कर बैठक आयोजित करने और लू से बचाव पर विस्तृत चर्चा कर कार्ययोजना बनाने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि सभी विभागों की सक्रिय भूमिका लू से होने वाले नुकसान को कम कर सकती है।