कलेक्टर, एसपी, जिला पंचायत सीईओ और डीएफओ ने हरीतिमा टीम के साथ किया पौधारोपण।

AP News

कलेक्टर, एसपी, जिला पंचायत सीईओ और डीएफओ ने हरीतिमा टीम के साथ किया पौधारोपण

टीम हरीतिमा ने किया मानसून सत्र की शुरूआत

कवर्धा, 25 जून 2021। पौधरोपण कार्यक्रम के तहत कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने आज सरदार वल्लभ भाई पटेल कामलेक्स परिसर के सामने कदम का पौधा लगाकर शुरूआत किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, वन मडलाधिकारी दिलराज प्रभाकर और जिला पंचायत सीईओ विजय दयाराम के. ने कदम के दो-दो पौधे रोपित किए।


पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने कहा कि टीम हरीतिमा द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में लगातार निःस्वार्थ भावना से काम किया जा रहा है। शहर को हरा-भरा करने में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन कर रहे है जो सराहनीय है।
हरीतिमा टीम के सदस्य राकेश दोशी, महेश सिंह ठाकुर, अखिल ने बताया कि जिलें में पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन, पौधारोपण का विकास एवं पर्यावरणीय चेतना शहर की बढती आबादी के उद्देश्य को लेकर टीम हरीतिमा का गठन किया गया। अभी तक शहर में तीन हजार से भी ज्यादा पौधो को शहरवासियो को समर्पित किया है। विगत 3 वर्ष पूर्व से शुरू किया गया यह अभियान आज जन अभियान का स्वरूप ले चुका है। शहर के विभिन्न कालोनियो जिनमें रामनगर, लोहारा रोड, महावीर नगर, शिक्षक नगर, वर्द्वमान नगर, कलेक्टर कालोनी, छीरपानी कालोनी, रायपुर रोड, पुराना बायपास, दर्री पारा, गोकुलनगर, कोर्ट कालोनी, रामनगर, कैलाशनगर, नया बायपास, जगदम्बा नगर, शांतिदीप कालोनी, नया बस स्टैण्ड परिसर, जी.श्यामनगर सहित आसपास के विभिन्न गॉवों में अनेक प्रजातियों के पौधा का रोपण करके मोहल्लेवासी के सहयोग से उसकी देखभाल करते हुए आज उसे वृक्ष के रूप में परिवर्तित करते हुए नगरवासियों को समर्पित किया गया है।

टीम के सदस्य नियमित रूप से पौधो की करते है देखभाल

टीम के सदस्य अजय लुनिया, महेश सिंह ठाकुर, राकेश दोशी, संत थवाईत, निरंजन सारंग, राजेन्द्र सलूजा, लवली बग्गा, अनुराग उपाध्याय, राजकुमार वर्मा, अनिल जैन, कुलजीत मुटरेजा, पन्ना चन्द्रवंशी, उमेश, दीपक लॉझी, सुनील दोशी, मनोज गुप्ता, मुकेश देसाई, लालू पाली, अखिल जैन, सुरेन्दर पाहुजा, संदीप, संजय सलूजा, लवली बग्गा, पप्पू अग्रवाल, उमेश,,अजय श्रीवास्तव, लक्की चावॅला आदि नियमित रूप से सतत पौधो की देखभाल करते हुए उसकी सुरक्षा के हर संभव प्रयास कर रहे है। स्वयं के बजट से कार्यो को अंजाम टीम हरीतिमा के सदस्यों द्वारा स्वयं राशि इकट्ठा कर टी गार्ड, जाली, तार, ईंट, सीमेंट रेत, दवाई की व्यवस्था कर पौधो का संरक्षण कर रहे है।

समर्पण और जुड़ाव –

टीम द्वारा लगाए गए पौधे सौ प्रतिशत जीवित रहे यह प्रयास किया जाता है। दवाई का छिडकाव, कटाई, एवं पानी डालने का कार्य स्वयं टीम के सदस्य रोजाना सुबह 7 से 9 बजे करते है। इससे प्रभावित होकर कई विद्यालय एवं कार्यालय में पौधारोपण का आयोजन करते है। टीम की उपस्थिति में संस्था प्रमुख एवं गणमान्य नागरिको द्वारा पौधारोपण किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पौधा तुहंर दुआर योजना : वाहन द्वारा घर पहुंच निःशुल्क पौधा प्रदाय योजना का वन मंडल कवर्धा से हुआ शुभारंभ।

पौधा तुहंर दुआर योजना : वाहन द्वारा घर पहुंच निःशुल्क पौधा प्रदाय योजना का वन मंडल कवर्धा से हुआ शुभारंभ औषधीय, ईमारती, फलदार तथा शोभादार पौधों की प्रजातियां निःशुल्क उपलब्ध, घर बैठै प्राप्त कर सकते है पौधे कवर्धा, 25 जून 2021। पौधा तुहंर दुआर योजना अंगर्तत आज से वाहन द्वारा […]

You May Like

You cannot copy content of this page