कलेक्टर ने जनपद पंचायत के अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा की

AP News आपकी आवाज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

खैरागढ़, 05 सितम्बर 2024//

कलेक्टर  चन्द्रकांत वर्मा ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जनपद पंचायत के अंतर्गत चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जिले में पंचायत स्तर पर चल रहे निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली तथा अप्रारंभ एवं अपूर्ण निर्माण कार्यों को समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री वर्मा ने 15वे वित्त आयोग के तहत जनपद पंचायत स्तर पर किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने स्वीकृत राशि के तहत कार्यों को पूरा करने अधिकारियों को निर्देश दिए। इसी तरह मुख्यमंत्री समग्र विकास, सांसद एवं विधायक निधि से परस्तावित कार्य, लोक शिक्षण मद, अन्य पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण के कार्य, जिला खनिज न्यास मद, एलडब्लूई के कार्य और जिला एवं जनपद विकास निधि के पंचायत स्तर पर चल रहे निर्माण कार्यों की गहन समीक्षा की। इसी तरह स्कूलों में चल रहे निर्माण कार्यों के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली तथा अप्रारंभ एवं अपूर्ण निर्माण कार्यों को समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सभी निर्माण कार्य समय पर पूरा कराने के लिए विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। कलेक्टर श्री चन्द्रकांत वर्मा ने निर्देशित करते हुए कहा कि एक साल से अधिक हो चुके स्वीकृत कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण कराएं। उन्होंने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी स्वीकृत कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए है। साथ ही लंबे समय से स्वीकृत ऐसे कार्य जो अब तक शुरू नहीं किया गया है या किसी तकनीकि खामी की वजह से कार्य अब तक शुरू नहीं किए जा सके हैं। ऐसे कार्यों को निरस्त करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर  प्रेम कुमार पटेल, खैरागढ़ जनपद पंचायत सीईओ शिशिर शर्मा, छुईखदान जनपद पंचायत सीईओ रवि कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी  लालजी द्विवेदी, खैरागढ़ बीईओ नीलम सिंह राजपूत, छुईखदान बीईओ  डड़सेना, खैरागढ़ ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एसडीओ  आरके राठौर, छुईखदान ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एसडीओ गंगा कौशिक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
……………

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पोषण माह के तहत ग्राम बकरकट्टा में जन जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

AP News आपकी आवाज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी खैरागढ़ 05 सितंबर 2024// महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ में 01 जनवरी से 30 सितंबर तक पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर  चंद्रकांत वर्मा के निर्देशन में खैरागढ़ जिले के परियोजना छुईखदान के बकरकट्टा […]

You May Like

You cannot copy content of this page