AP NEWS AAP ki awaaz vishwhwaraj Tamrakar District Byoro Chief KCG
कार्य में लापरवाही बरतने वाले एसडीओ और सब इंजीनियर को कारण बताओ सूचना जारी
संबंधित ठेकेदारों का अनुबंध होगा समाप्त
खैरागढ़ 22 अगस्त 2024// कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने जिला कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में लोकनिर्माण विभाग के अंतर्गत चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य को गंभीरता नहीं लेने वाले और कार्य में लापरवाही बरतने वाले संबंधित एसडीओ और सब इंजीनियर को कारण बताओं सूचना जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने अभिजीत सिंह सूरी छुईखदान के द्वारा सामान्य सुविधा केंद्र की स्थापना हेतु अधोसंरचना निर्माण फेस-1 में 10 माह से अधिक समय लगने पर लोक निर्माण विभाग छुईखदान के एसडीओ और सब इंजीनियर को कारण बताओ सूचना जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री वर्मा ने साई कंस्ट्रक्शन जवाहर नगर दुर्ग के द्वारा जिले के डोकराभाठा से पदमावतीपुर तक पुल पुलिया सहित 05 किलोमीटर सड़क निर्माण में विलंब होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खैरागढ़ भवन निर्माण कार्य आज दिनांक तक पूर्ण नही किए जाने पर अताउल्ला खान राजनांदगांव का अनुबंध समाप्त करने हेतु कारण बताओ सूचना जारी करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिए। इसके साथ ही उन्होंने वोटिंग मशीन एवं वीवीपीएटी के उचित भंडारण हेतु गोदाम निर्माण के कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण नहीं करने पर ठेकेदार महावीर कंस्ट्रक्शन खैरागढ़ का अनुबंध समाप्त करने हेतु कारण बताओ सूचना जारी के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। इसके आलावा देवरी हाई स्कूल से गौठान तक 2.50 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य 01 वर्ष से अधिक समय में भी पूर्ण नहीं होने करने पर संबंधित ठेकेदार संजय सिंघी राजनादगांव का भी अनुबंध समाप्त करने हेतु कारण बताओ सूचना जारी करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को दिए।
कलेक्टर ने कहा कि शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज खैरागढ़ वर्तमान में कलेक्ट्रेट कार्यालय संचालित हो रहा है। जिसमें सिंह एसोसिएट राज फैमली खैरागढ़ के द्वारा 06 नग अतिरिक्त क्लास रूम का निर्माण कार्य किया जाना था, लेकिन 02 वर्ष के बाद भी निर्माण कार्य पूर्ण नही होने के कारण विभिन्न विभागों का कामकाज प्रभावित हो रहा है। कलेक्टर श्री वर्मा ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए लोक निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ सूचना जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा जिले में चल रहे निर्माण कार्यों में लेटलाटिफी और गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार से समझौता नहीं किया जाएगा। सम्बन्धित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने सभी प्रगतिरत निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।