लाॅकडाउन अवधि में राजस्व न्यायालय में नामांतरण के लंबित प्रकरणों का 15 दिवस के भीतर निराकरण करें- कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा।

लाॅकडाउन अवधि में राजस्व न्यायालय में नामांतरण के लंबित प्रकरणों का 15 दिवस के भीतर निराकरण करें- कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा।
कलेक्टर ने कहा- किसी भी ग्राम में खाद, बीज या ऋण के लिए किसी किसान को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए
कवर्धा, 27 मई 2021। कोरोना वायरस के दूसरे लहर के संक्रमण को रोकने और नियंत्रण के लिए लगाए गए लाॅकडाउन के बाद अनलाॅक के आदेश जारी होने के साथ-साथ इस अवधि में राजस्व मामले के सभी लंबित प्रकरणों को निराकरण के लिए कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने जिले के भी राजस्व अधिकारियों को आवश्यक और सख्त दिशा-निर्देश दिए है। कलेक्टर शर्मा ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों और राजस्व अधिकारियों के सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए विगत एक माह से लाॅकडाउन के कारण जिले के भी राजस्व न्यायायल में कामकाज बंद है, जिसके कारण नामांतरण के मामले लंबित हो सकते है। सभी राजस्व अधिकारी बहुत गंभीरता से इसकी समीक्षा तत्काल करे और नामंतरण के लंबित सभी मामलो का आगामी 15 दिवस के भीतर निराकरण कराया जाए।
कलेक्टर श्री शर्मा ने यह भी कहा कि जिले के किसी भी ग्राम में खाद, बीज या ऋण के लिए किसी किसान को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। सभी राजस्व अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें की ग्राम स्तर पर निर्धारित दिनों में पटवारियों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से हो। कलेक्टर ने कहा कि नामांतरण का कोई प्रकरण लंबित न रहे यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने विवादित प्रकरणों में टीम गठित कर सीमांकन की कार्रवाई पूरी करने की कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होने नामांतरण, सीमांकन, बटांकन, फौती, खाता रिकार्ड दुरूस्तीकरण, ऑनलाईन रिकार्ड दुरूस्तीकरण, नजूल भूमि का नवीनीकरण, डायवर्सन, भू-भाटक और बकाया राजस्व वसूली सहित अन्य लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जाए