कलेक्टर ने किया प्राचीन नर्मदा मंदिर का निरीक्षण, मंदिर विकास हेतु कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़, 22 मई 2025 — कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल ने आज अपने भ्रमण कार्यक्रम के तहत विकासखंड छुईखदान स्थित ऐतिहासिक नर्मदा मंदिर का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, धार्मिक महत्व एवं परिसर में स्थित कुंड में सदैव जल उपलब्ध रहने की विशेषता के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।

निरीक्षण के दौरान मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने कलेक्टर को अवगत कराया कि यह मंदिर क्षेत्र की आस्था का प्रमुख केंद्र है, जहां प्रति वर्ष विशाल मेले का आयोजन होता है। इस मेले में हजारों श्रद्धालु दर्शन और पूजन हेतु आते हैं। समिति ने बताया कि मेले के आयोजन में अत्यधिक व्यय होता है, परंतु मंदिर के पास आय के सीमित स्रोत हैं।
कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने मेले के दौरान आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए स्थायी आमदनी के स्रोत विकसित करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि मंदिर की नियमित देखरेख और विकास कार्यों के लिए दीर्घकालीन कार्ययोजना बनाई जानी चाहिए। इसके लिए उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए कि मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों के समग्र विकास हेतु प्रस्ताव तैयार करें।
मंदिर समिति एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मंदिर की महत्ता को रेखांकित करते हुए कलेक्टर से अनुरोध किया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल, स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था एवं बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर ने आश्वस्त किया कि प्रशासन मंदिर के विकास एवं जनसुविधाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु आवश्यक कदम उठाया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक कोमल जंघेल, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष खम्मन ताम्रकार, जिला पंचायत के कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल, एसडीएम छुईखदान अविनाश सिंह ठाकुर सहित ग्रामीणजन तथा मंदिर समिति के सदस्य मौजूद थे।