कलेक्टर ने बुनकर समिति भवन निर्माण की गुणवत्ता पर दिया जोर, बुनकरों को मिलेगा कौशल प्रशिक्षण


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण और घुमंतू मवेशियों के प्रभावी प्रबंधन के निर्देश समय सीमा की बैठक सम्पन्न
खैरागढ़, 2 सितम्बर 2025//
कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल ने आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर विभागवार कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।
उन्हेंने बुनकर सहकारी समिति भवन निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में पूरा किया जाए, ताकि भवन का शीघ्र उपयोग हो सके।
कलेक्टर ने कहा कि निर्माण कार्य पूर्ण होते ही बुनकर सहकारी समिति को नए भवन में स्थानांतरित किया जाए। इससे बुनकरों को बेहतर कार्य वातावरण मिलेगा और समिति की गतिविधियाँ और प्रभावी ढंग से संचालित हो सकेंगी।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि समिति के सदस्यों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जाएं। इस पहल से बुनकर आधुनिक तकनीकों का ज्ञान प्राप्त कर बेहतर उत्पाद तैयार कर सकेंगे, जिससे उनकी आमदनी में वृद्धि होगी और स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न होंगे।
कलेक्टर श्री चंद्रवाल ने राजस्व विभाग की समीक्षा लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय-सीमा से बाहर लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण करें। उन्होंने कहा कि जनहित के कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई स्वीकार्य नहीं होगी।
नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों पर घूमते घुमंतू मवेशियों से हो रही दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने सीएमओ और जनपद पंचायत सीईओ से निर्देशों के पालन की जानकारी ली। कलेक्टर ने ग्राम पंचायतों में बने कांजी हाउज और मवेशी प्रबंधन की स्थिति पर भी समीक्षा की तथा निर्देश दिए कि दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु मवेशियों को सड़कों से तत्काल हटाकर स्थायी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
इसके अलावा कलेक्टर श्री चंद्रवाल ने दोनों एसडीएमो से जाति प्रमाण पत्र निर्माण की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को राजस्व अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर विद्यार्थियों के प्रमाण पत्र समय पर जारी कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं की प्रगति की जानकारी ली तथा संबंधित विभागों को कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए।”
इस अवसर पर में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल, अपर कलेक्टर सुरेंद्र कुमार ठाकुर, दोनों अनुभागों के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।