मतदान केन्द्रों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का भौतिक सत्यापन कर प्रपत्र प्रस्तुत करें- कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा

कलेक्टर ने दो दिन के भीतर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा
मतदान केन्द्रो में बिजली, पेयजल, शौचालय इत्यादि का होगा भौतिक सत्यापन

खैरागढ़, 17 जनवरी 2024// कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत वर्मा की अध्यक्षता में आसन्न लोकसभा निर्वाचन-2024 को दृष्टिगत रखते हुए आज जिला कार्यालय सभा कक्ष में सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस सेक्टर अधिकारियों की संयुक्त बैठक सह प्रशिक्षण आयोजित की गई। जिसमें अतिरिक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकरी, समस्त सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस सेक्टर अधिकारीगण उपस्थित रहे। मास्टर ट्रेनर द्वारा आसन्न लोकसभा निर्वाचन-2024 को दृष्टिगत रखते हुए मतदान केन्द्रों के भौतिक सत्यापन के परिप्रेक्ष्य में निर्वाचन आयोग से प्राप्त अनुलग्न-01 से अनुलग्न-06 तथा वीए-02 (एसओ) एवं वीएम-02 (एसओ) के संबंध में बिन्दुवार विश्लेषण करते हुए इसे भरे जाने के संबंध में बताया गया। प्रशिक्षण में कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने निर्देशित करते हुए कहा कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए सेक्टर अधिकरी द्वारा मतदान केन्द्रों एवं मतदान केन्द्रों में उपलब्ध अनिवार्य सुविधएं जैसे बिजली, पेयजल, शौचालय इत्यादि का भौतिक सत्यापन कर दो दिन के भीतर प्रतिवेदन प्रस्तुत करे। उन्होंने सेक्टर अधिकरी एवं सेक्टर पुलिस अधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से वल्नेरेबिलिटी मतदान केन्द्रों की जांच कर निर्धारित प्रपत्र में रिपोर्ट मांगी है। कलेक्टर ने वल्नेरेबल मतदान केन्द्रों के लिए निर्धारित फार्म के बिन्दू क्रमांक-17 पर विशेष ध्यान देने और वल्नेरेबिलिटी की स्थिति पाये जाने पर पंचनामा बनाकर अपने प्रतिवेदन के साथ अनिवार्य रूप से संलग्न करने निर्देशित किए। इसके अलावा निरीक्षण के दौरान कोई मतदान केन्द्र अत्यंत जर्जर स्थिति में हों और उसके आस-पास बेहतर शासकीय भवन उपलब्ध हो तो ऐसी स्थिति में मतदान केन्द्र भवन परिवर्तन का भी प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत वर्मा ने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारीगण उपरोक्त निर्देशों को अत्यंत गंभीरता से ले तथा अपने-अपने सेक्टर के अन्तर्गत आने वाले समस्त मतदान केन्द्रों का स्वतः निरीक्षण कर निर्धारित फार्म में शुक्रवार तक जमा करें।