ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर

कवर्धा – नया राशन कार्ड बनाने की मांग व पंडरिया में स्कूल के पास से शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर जोगी कांग्रेस द्वारा कलेक्टर कार्यालय का घेराव।

कवर्धा – नया राशन कार्ड बनाने की मांग व पंडरिया में स्कूल के पास से शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर जोगी कांग्रेस द्वारा कलेक्टर कार्यालय का घेराव

जरूरतमंद लोगों का राशन कार्ड नही बनाना कांग्रेस सरकार की उदासीनता का स्पस्ट उदाहरण- रवि चंद्रवंशी

शराब बंदी की बात करने वाली सरकार द्वारा पंडरिया में स्कूल के पास शराब दुकान खोलना शर्मनाक – अजीत जोगी छात्र संगठन

7 दिवस के भीतर शराब दुकान स्कूल के पास से नही हटाया गया तो स्कूली छात्रों, पालकों व नगर वाशियों के सहयोग से होगा अनिश्चितकालीन चक्का जाम

जिला खाद्य शाखा में लगभग 40000 चालीस हजार नवीन राशनकार्ड के आवेदन धूल खा रहे हैं, आखिर इसका जिम्मेदार कौन?- JCCJ

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे जिला कबीरधाम द्वारा आज 2 सूत्रीय मांग को लेकर कलेक्टर महोदय के नाम जिला आबकारी अधिकारी व खाद्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है

अजीत जोगी छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष युवा नेता रवि चंद्रवंशी ने बताया कि ग्रामीणों को उनके अधिकार स्वरूप मिलने वाले राशन कार्ड का पिछले 2 सालों से नही बनने की स्थिति में ग्रामीणों के साथ मिलकर ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल राशन कार्ड बनाने की मांग किये हैं।

साथ ही पंडरिया में नवीन बाजार स्थित शराब दुकान की जगह बदलते हुए राष्ट्रीय मार्ग पंडरिया – कुकदूर रोड पर सरस्वती शिशु मंदिर के पास खोले जाने के विरोध में भी ज्ञापन देते हुए मांग किया गया है कि उक्त शराब दुकान को सरकार द्वारा चिन्हित शासकीय जगह पर शाशकीय भवन पर संचालित करने का मांग किया गया है।

मीडिया से बात करते हुए रवि चंद्रवंशी ने बताया कि उनके द्वारा कलेक्टर महोदय के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा की कई वर्षो से संचालित स्कूल के पास जहाँ सरस्वती शिशु मंदिर, कन्या शाला सहित कन्या छात्रावास व शाशकीय कर्मचारियों का आवाशीय परिसर हो उसके पास शराब दुकान चालू करने का निर्णय तत्काल बदलने की बात कही है

साथ ही कलेक्टर महोदय से राशन कार्ड के सम्बंध में बात रखते हुए कहा गया कि पिछले2 सालों में जिला खाद्य शाखा में लगभग 40000 चालीस हजार आवेदन पेंडिंग है उसका निराकरण कर तत्काल नवीन राशनकार्ड बनाया जाए,

ज्ञापन देते समय प्रमुख रूप से रवि चंद्रवंशी,सुनील केसरवानी, केवल चंद्रवंशी,आशीष ठाकुर, दलीचंद ओगरे ,रंजीत वर्मा, हिमांशु महोबे,इस्वरी साहू, चेतन वर्मा, वाशिम खान,जितेंद चंद्रवंशी, दिलीप सोनी, नेमसिंह यादव,राहुल चंद्रवंशी, मुकेश चंद्राकर,शुशील चंद्राकर,खिलेस डोरे,चैन कुमार, अंगद पटेल ,लल्ला, प्रदीप, विजय, सुखचंद, लल्लू, सुभाष, शिसुपाल, सुखदेव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page