कलेक्टर व नगर पालिका अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ

स्लम क्षेत्रों में जाकर स्वास्थ्य परीक्षण करेगें मोबाईल मेडिकल यूनिट

कवर्धा-छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना‘‘मोबाईल मेडिकल यूनिट‘‘का शुभारंभ किया गया है आज दिनांक 02 अपै्रल को नगर पालिका परिषद कवर्धा में कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा सहित जनप्रतिनिधिनियों ने मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत स्वास्थ्य परीक्षण किये जाने हेतु शहर के वार्डो व नगर पंचायत पांडातराई, पिपरिया के लिए रवाना किया। वार्डो में जाकर मोाबाईल मेडिकल यूनिट द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया।
जिला कबीरधाम अरबन पब्लिक सोसायटी के अध्यक्ष कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने कहा कि शासन की महत्तवाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री जी द्वारा एक साथ छत्तीसगढ़ में किया गया है जिसको आज वार्डो व अन्य नगर पंचायतों में स्वास्थ्य परीक्षण किये जाने हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होनें कहा कि यह योजना का लाभ गरीबों तक पहुंचे, सभी का स्वास्थ्य अच्छा हो इसी सोंच के साथ इस योजना का शुभारंभ किया गया है। आपके स्वास्थ्य परीक्षण हेतु अब आपके द्वार तक यह मोबाईल यूनिट की टीम पहुंचेगी।
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने कहा कि शहरी क्षेत्रों के स्लम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा नही मिल पाता, इसको ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार ने स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने के लिए उनके घर तक पहुचकर उनको स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराना है उन्होनें बताया कि मोबाईल यूनिट स्वास्थ्य परीक्षण हेतु कौन-कौन से वार्ड में जायेगा इसका शेड्यूल तय किया जा चुका है आज से वार्डो में मोबाईल स्वास्थ्य परीक्षण टीम पहुंचने लगेगी। पूरे प्रदेश में एक साथ इस योजना का शुभारंभ किया गया है। उन्होनें कहा कि वार्डो में पहुंचने वाले स्वास्थ्य परीक्षण मोबाईल यूनिट का भरपूर लाभ ले, अपने स्वास्थ्य का संपूर्ण ईलाज कराये।
जिला कबीरधाम अरबन पब्लिक सोसायटी के सचिव व मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के माध्यम से स्लम इलाकों में रहने वाले नागरिकों के इलाज और टेस्ट मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से किए जाएंगे। अब स्लम इलाकों में रहने वाले नागरिकों को इलाज एवं मेडिकल जांच के लिए कहीं भी भटकने की आवश्कता नहीं पड़ेगी। यह मोबाइल मेडिकल यूनिट सभी स्लम क्षेत्रों में तैनात किए जाएंगे। अभी वर्तमान में तीन महिने का शेड्यूल तैयार किया गया है इस योजना के माध्यम से स्लम में रहने वाले नागरिक ना सिर्फ डॉक्टर से इलाज करा सकेंगे। इसके साथ दवाइयों की भी प्राप्ति कर सकेंगे एवं 42 तरह के टेस्ट भी करवा सकेंगे।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ.लाल उमेंद सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष, मुख्य नगर पालिका अधिकारी पंडरिया, पांडातराई, बोड़ला, सभापतिगण, पार्षदगण, पत्रकारगण सहित अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

खालिस्तान के हक में प्रॉपेगेंडा को लेकर ब्रिटेन में खालसा टीवी का लाइसेंस सस्पेंड

ऑफकॉम ने कहा कि 95 मिनट की लाइव चर्चा वाले कार्यक्रम में ऐसी सामग्री शामिल थी, जिससे ‘हिंसा भड़कने’ की आशंका थी।

You May Like

You cannot copy content of this page