ChhattisgarhKabirdham

डोमसरा में संकुल स्तरीय वार्षिक उत्सव संपन्न

डोमसरा में संकुल स्तरीय वार्षिक उत्सव संपन्न

AP न्यूज़ पंडरिया

पंडरिया- ब्लाक मुख्यालय से करीब 7 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम डोमसरा विद्यालय परिसर में शनिवार दोपहर 11 बजे से प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल तथा ग्राम पंचायत द्वारा संकुल स्तरीय वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में डोमसरा, नवागांव हट्टहा, महली, नानापुरी सहित संकुल के छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजनांदगांव सांसद सांसद संतोष पांडेय कार्यक्रम में शामिल हुए।उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि डोमसरा गांव के लोग सदैव ही शिक्षा व सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए जागरूक रहा है।उन्होंने कहा कि बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोग गीत व छत्तीसगढ़ की संस्कृति की झलक दिख रही है। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ये गतिविधियां आवश्यक है।परीक्षा की चर्चा करते हुए श्री पांडेय ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी में बच्चों को परीक्षा पूर्व तैयारी के संबंध में जानकारी प्रदान की।जो बच्चों के साथ शिक्षक व पालक के लिए भी जरूरी है।

उन्होंने विद्यालय परिसर में सोलर पंप स्वीकृत होने की जानकारी प्रदान करते हुए मुख्य मार्ग से विद्यालय भवन तक लगभग 200 मीटर सीसी रोड़ निर्माण कराने की घोषणा की। ग्रामीणों की अन्य मांगों को सांसद मद से स्वीकृत करने की बात कही।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जनपद उपाध्यक्ष तुलस कश्यप ने संबोधित करते हुए कहा कि डोमसरा के बच्चों में सांस्कृतिक प्रतिभा छिपी हुई है।साथ ही पढ़ाई का भी जिक्र करते हुए डोमसरा के बच्चों को उन्होंने 12 वी में बालिका को 85 व बालक को 90 प्रतिशत अंक प्राप्त पर महाविद्यालय की पढ़ाई का खर्च प्रदान करने की घोषणा की।इसके अलावा विद्यालय परिसर में साढ़े चार लाख की लागत से शौचालय निर्माण कराने की बात कही।वहीं समापन के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी एमके गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि डोमसरा गांव शिक्षा व सांस्कृतिक दृष्टि से समृद्ध है।साथ ही यहां खेल कूद में भी बच्चे अधिक रुचि रखते हैं।उन्होने कहा कि गांव के पालक भी इन गतिविधियों में ब्लाक स्तर सहित जिले स्तर के कार्यक्रम में सपर्पित होकर सहयोग प्रदान करते हैं।विकास खंड शिक्षा अधिकारी जीपी बनर्जी ने भी कहा कि बच्चों में पढ़ाई के अलावा खेलकूद,सांस्कृतिक गतिविधि सहित अनेक क्षेत्रों में अपार प्रतिभा छिपी हुई है।जिसे शिक्षक तराशकर समाज के सामने लाने का कार्य करते हैं।उन्होने बच्चों को सही मार्गदर्शन प्रदान करने की बात ग्रामीणों से कही।

इससे पूर्व शाला विकास समिति के सदस्य नारायण सिंह ठाकुर ,सरपंच अनिल पटेल,नवल किशोर पांडेय,जनपद सदस्य प्रतिनिधि धनराज डाहिरे,सहित अनेक वक्ताओं ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की सराहना करते हुए हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की बात कही। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोकगीतों व लोकनृत्यों के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रमों में डोमसरा प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर दो नाटक प्रस्तुत किया गया।इसके अलावा अन्य लोक गीत प्रस्तुत किए गए। पूर्व माध्यमिक शाला नानपुरी,महली व नवगांव हटहा के बच्चों द्वारा प्रस्तुत पंथी व सुवा नृत्य,छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीत पर नृत्य कर प्रस्तुती दी गई। कार्यक्रम में सांसद के अलावा कुलदीप सिंह छाबड़ा चंद्रकुमार सोनी,कल्याण सिंह ठाकुर,विशाल शर्मा,पद्मराज टंडन,रविश सिंह, संजय सोनी,अमन पाठक,घांसीराम पटेल,नारायण सिंह ठाकुर, घासीराम जायसवाल,अनिल पटेल,उपसरपंच लल्लू जायसवाल,अनुज राम जायसवाल,डीपी तिवारी, इंद्रजीत सिंह, जेठू, रमेश जायसवाल, सूरज निर्मलकर, डीके चंद्राकर,पवन जायसवाल, योगेश,संकुल प्रभारी धीरज देवांगन,प्रधान पाठक डोमसरा कुमूदिनी तिवारी,विश्वलता मानिकपुरी,मोहन सिंह राजपूत,

ईश्वर प्रसाद तिवारी,कन्हैया भास्कर,शोभनाथ साहू, पवन पाठक,शिक्षक प्रवीण तिवारी, गिरिजा पटेल,निशा सिंगरौल,कलीराम चन्द्राकर,सालिक यादव,राजेश सोनी, शिक्षिका आभा बघेल ,रामभाऊ जायसवाल,प्रकाश मिश्रा,सहित समस्त पंचगण, छात्र-छात्राएं व संकुल के शिक्षकगण उपस्थित थे।

सहायक संचालक बनने पर सम्मानित किया गया

ब्लाक में 5 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत सहायक विकास खंड शिक्षा अशिकारी डीजी पात्रा का पदोन्नति हाल में ही सहायक संचालक कवर्धा में हुआ है।शिक्षकों द्वारा श्री पात्रा को शाल व श्री फल देकर सम्मानित किया गया।

पुरुस्कार दिया गया -वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के दौरान विभन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पुरुस्कार प्रदान किया गया।जिसमें नृत्य में प्रथम स्थान पर मिडिल स्कूल डोमसरा रहा तथा द्वितीय स्थान पर नवगांव हटहा के छात्रएं रही।वहीं नाटक विधा में प्राथमिक विद्यलय के नाटक प्रथम स्थान पर रही।इसके अलावा सभी बच्चों को प्रमाण पत्र व सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page