ChhattisgarhKCGखास-खबर

स्वच्छ भारत दिवस पर खैरागढ़ जिले में स्वच्छता सम्मान कार्यक्रम सम्पन्न

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी

कलेक्टोरेट और जिला पंचायत परिसर में जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों ने किया श्रमदान

गांव-गांव में चला श्रमदान अभियान

खैरागढ़, 03 अक्टूबर 2025//
महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर पूरे देश की तरह जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में भी स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। जिले के सभी ग्राम पंचायतों में सुबह-सुबह ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने श्रमदान कर साफ-सफाई अभियान चलाया। इस अवसर पर गली-मोहल्लों, सार्वजनिक स्थलों, स्कूल परिसर, आंगनबाड़ी केंद्रों और सामुदायिक भवनों की सफाई की गई।

जिला मुख्यालय में चला स्वच्छता अभियान

कलेक्टोरेट परिसर एवं जिला पंचायत परिसर में भी अधिकारियों और कर्मचारियों ने श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया। सभी अधिकारी-कर्मचारी हाथों में झाड़ू लेकर परिसर की सफाई में जुटे और लोगों को स्वच्छता को आदत बनाने का संकल्प दिलाया। इस दौरान “स्वच्छता ही सेवा” और “गंदगी मुक्त गांव-शहर” के नारे गूंजते रहे।

स्वच्छता सम्मान समारोह का आयोजन

स्वच्छ भारत दिवस कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय के सांस्कृतिक भवन में स्वच्छता सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम पंचायतों, स्वच्छाग्राही समूहों, समाजसेवी संगठनों और स्वच्छता दूतों को प्रशस्ति-पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष  विक्रांत सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गिरजा चंद्राकर, जिला पंचायत के पूर्व सभापति  धम्मन साहू, कलेक्टर  इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  प्रेम कुमार पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, स्वच्छाग्राही, समाजसेवी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।

जिले के 10 ग्राम पंचायतों को स्वच्छता में उत्कृष्ट योगदान के लिए चुना गया। वहीं, 10 स्वच्छाग्राही समूहों ने ग्रामीण अंचलों में लगातार सफाई अभियान और जागरूकता कार्यक्रम चलाकर उल्लेखनीय कार्य किया, जिन्हें सम्मानित किया गया। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में स्वच्छता व साफ-सफाई के मानकों पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले 10 ग्राम पंचायतों को भी सम्मान प्राप्त हुआ।

स्वच्छता को जनआंदोलन बनाने का आह्वान

कार्यक्रम में अतिथियों ने कहा कि स्वच्छता केवल एक दिवस या अभियान तक सीमित न होकर लोगों की दिनचर्या का हिस्सा बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का सपना स्वच्छ और स्वस्थ भारत का था, जिसे जनभागीदारी से ही साकार किया जा सकता है।

जिलेभर में उत्साह का माहौल

गांव-गांव में स्वच्छता अभियान के दौरान बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सक्रिय रूप से शामिल हुए। कहीं दीवारों पर स्वच्छता संबंधी नारे लिखे गए तो कहीं रैली निकालकर लोगों को गंदगी न फैलाने का संदेश दिया गया।

इस तरह खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में स्वच्छ भारत दिवस न केवल साफ-सफाई के रूप में बल्कि जनजागरूकता और सामुदायिक सहभागिता का उत्सव बनकर मनाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page