पंडरिया : छात्राओं में रचनात्मक कौशल के विकास के लिए कन्या शाला में हुआ कक्षा सजावट प्रतियोगिता का आयोजन

पंडरिया : छात्राओं में रचनात्मक कौशल के विकास के लिए कन्या शाला में हुआ कक्षा सजावट प्रतियोगिता का आयोजन
(संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में भी मिडिल विभाग को मिला प्रथम स्थान)

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा : नगर के शास. कन्या उच्च. माध्य. शाला पंडरिया में कुछ दिन पूर्व कक्षा कक्ष सजावट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके परिणाम की घोषणा के पश्चात आज इस प्रतियोगिता हेतु हाई स्कूल/ हायर सेकेंडरी स्तर पर प्रथम ,द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार के रूप में 1101, 701, 501 और 201 रुपए का नगद पुरस्कार तथा पूर्व माध्यमिक स्तर पर 501, 301, 201 रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया ।

इस प्रतियोगिता के लिए छात्राओं ने अपने-अपने कक्षाओं को हाथ से बनाए गए चार्ट ,फ्लावर , झालर झूमर आदि से सजाया एवं पर्यावरण संरक्षण,स्वच्छता ,योग शिक्षा , सड़क सुरक्षा जागरूकता, विषय आधारित व सुविचार से संबंधित कक्षा में सुंदर ज्ञानवर्धक पेंटिंग भी बनाई गयी है । इस प्रतियोगिता के निर्णायक शिक्षकों ने छात्राओं की रचनात्मक कौशल एवं बेहतरीन प्रयास की भरपूर सराहना की । सभी छात्राओं ने अपनी अपनी कक्षा की इतने अच्छे से सजावट की हैं कि निर्णय ले पाना निर्णायकों के लिए भी मुश्किल रहा ।
सांस्कृतिक प्रभारी श्रीमती शैल बिसेन ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से न केवल कक्षाओं की सजावट होती है बल्कि छात्राओं में रचनात्मक कौशल और आत्मविश्वास का विकास होता है। छात्राओं को प्रतिस्पर्धा व टीम भावना के साथ-साथ बेहतर से बेहतर कलात्मक कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।
संस्था की प्राचार्य श्रीमती एन.के.एक्का ने छात्राओं के सराहनीय प्रयास के लिए बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी । इस आयोजन में सभी कक्षा शिक्षकों सहित पूरे स्टाफ ने पूर्ण सहयोग दिया । और साथ ही छात्राओं को उचित मार्गदर्शन देते हुए प्रेरित किया ।
कक्षा 11वीं विज्ञान को मिला प्रथम स्थान..छात्राओं को प्रोत्साहित करने नगद पुरुस्कार दिया गया
हायर सेकंडरी स्तर में ग्यारहवीं विज्ञान संकाय को प्रथम, ग्यारहवीं कला को द्वितीय एवं बारहवीं वाणिज्य को तृतीय पुरस्कार दिया गया।हाईस्कूल स्तर में कक्षा दसवीं ‘बी’ को प्रथम, दसवीं ‘अ’ को द्वितीय तथा नवमी ‘ब’ को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।शेष सभी कक्षाओं को सांत्वना पुरस्कार दिया गया है।
मिडिल विभाग की छात्राओं का प्रयास बहुत ही सराहनीय रहा जिससे सातवीं कक्षा को प्रथम , आठवीं को द्वितीय तथा छठवीं को तृतीय स्थान पर पुरस्कृत किया गया।



