नवा बिहान योजना अंतर्गत महिला संरक्षण अधिकारी (संविदा) पद हेतु अनंतिम पात्र/अपात्र सूची पर दावा–आपत्ति आमंत्रित

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
खैरागढ़ : भारत शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्वीकृत नवा बिहान योजना के प्रावधानों के अंतर्गत योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु महिला संरक्षण अधिकारी (संविदा) के रिक्त पद पर भर्ती के लिए पात्र अभ्यर्थियों से दिनांक 29.05.2025 तक डाक के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए गए थे।
प्राप्त आवेदनों के परीक्षण उपरांत चयन समिति द्वारा अनंतिम पात्र/अपात्र सूची तैयार की गई है। उक्त सूची की विस्तृत जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, खैरागढ़–छुईखदान–गंडई के सूचना पटल तथा जिले की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है—
https://s351ef186e18dc00c2d31982567235c559.s3waas.gov.in/
अतः जिन अभ्यर्थियों को अनंतिम पात्र/अपात्र सूची के संबंध में कोई दावा अथवा आपत्ति हो, वे अपना दावा/आपत्ति दिनांक 16.01.2026 को सायं 5:30 बजे तक पंजीकृत डाक द्वारा कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला खैरागढ़–छुईखदान–गंडई में प्रस्तुत कर सकते हैं।
निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त दावा/आपत्तियों पर चयन समिति द्वारा कोई विचार नहीं किया जाएगा।

