World
China Coronavirus: ‘कोविड लैब लीक थ्योरी’ ने तोड़ा दम! फिर भी हम कैसे जानते हैं कि वायरस चीन से ही आया?

China Coronavirus: हुआनान बाजार महामारी का केंद्र था। वहां इसका उत्पत्ति के बाद से, सार्स-कोव-2 वायरस तेजी से 2020 की शुरुआत में वुहान के अन्य स्थानों और फिर दुनिया के बाकी हिस्सों में फैल गया। हुआनन बाजार फुटबॉल के दो मैदानों के आकार का एक इनडोर स्थान है। इसका नाम ‘सीफूड’ है ।