कार में अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते दो आरोपियों को चिल्फी पुलिस ने किया गिरफ्तार

i10 कार में अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते दो अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार , उड़ीसा से राजस्थान ले जा रहे थे आरोपी

चिल्फी। जिले के चिल्फी थाना इलाके में पुलिस ने अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को पकड़ा है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं इनके कब्जे से 25 किलो गांजा जब्त की गई है, जिसकी कीमत 2 लाख 53 हजार 800 रुपए है।नव पदस्थ थाना प्रभारी निरीक्षक विकास बघेल के नेतृत्व में थाना में उपस्थित उपनिरीक्षक त्रिलोक प्रधान को आदेशित किया गया था कि थाना के सामने स्टपर लगाकर आने जाने वाले गाड़ी का सघन चेकिंग करने निर्देशित किया गया था।
उसी दरमियान मुखबिर से सूचना मिला की घाटी की ओर से आ रही आई 10 कार क्रमांक डब्लूबी 74 ओ 7299 काला रंग का जिसमे दो व्यक्ति बैठकर चिल्फी कि ओर आ रहे है कि मुखबिर के बताये मुताबिक थाना के सामने मे स्टपर लगा कर बोड़ला कि ओर से आने वाले सभी चार पहिया वाहनों को चेकिंग किया जा रहा था। उसी समय एक काले रंग का हुंडई आई 10 कार क्रमांक डब्लूबी 74 ओ 7299 पासिंग को रोककर पूछताछ किया गया।
जो पहला आरोपित जीवन पलार (32) ग्राम छात पाखीहागा माथापानगा थाना हाजरात जिला बिहार, पश्चिम बंगाल, दूसरा आरोपित भागीरथ माल (40) ग्राम मिरन तहसील लक्ष्मणगढ़ थाना जिला सीकर राजस्थान का बताया। जो गाड़ी चला रहा था से पूछने पर हड़बड़ा रहा था। जिसमे शक होने व हावभाव हिलाहावला कर रहा था ।

उड़ीसा से मादक पदार्थ गांजा को गाड़ी के तीनो गेट मे अंदर व पीछे डिगी वाले पर्दा में मादक पदार्थ को छिपा कर राजस्थान लेकर जाना अवगत कराये तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराते हुए मौके पर गवाह तलब कर कार की तालासी लेने से 25.380 किलोग्राम जप्त किया गया। आरोपियों का कृत्य धारा 20(ख )स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अवैध व्यापार अधिनियम 1988 एक्ट के सबूत पाए जाने से आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार किया गया। उसके बाद न्यायिक रिमांड पर न्यायलय भेजा गया।
निरीक्षक बघेल ने बताया कि गाड़ी के तीनों गेट में अंदर व पीछे डिक्की वाले पर्दा में मादक पदार्थ को छिपाकर रखे थे। तालाशी लेने से 25.380 किलोग्राम बाजार मूल्य 2 लाख 53 हजार 800 रुपए बताया गया। वहीं एक हुंडई आई 10 कार और 3 मोबाइल जब्त किया गया। आरोपियों का कृत्य धारा 20(ख)स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अवैध व्यापार अधिनियम 1988(एनडीपीएस)एक्ट के सबूत पाए जाने से कार्रवाई किया गया।
उक्त कार्यवाही मे थाना चिल्फी के थाना प्रभारी और निरीक्षक विकास बघेल, उपनिरीक्षक त्रिलोक प्रधान ,प्र.आर. उमाशंकर नाग, प्र.आर. महेश पाण्डेय,आर. आसु तिवारी, अमन वाहने, अमित गौतम, चंद्रकांत वर्मा का विशेष योगदान रहा है।