संकुल केंद्र घोंघा में बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

संकुल केंद्र घोंघा में बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

बोड़ला। विकासखंड बोंडला अंतर्गत संकुल केंद्र घोघा में संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के प्रथम दिन की शुरुआत राष्ट्रगान एवं छत्तीसगढ़ महतारी के राजकीय गीत से प्रारंभ किया गया लंबे अंतराल के बाद आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।

कबड्डी ,खो – खो, लंबी कूद, दौड़ सहित अकादमी व साहित्यिक गतिविधियों को मिलाकर कूल 25 प्रकार का खेल हुए। इस खेलकूद प्रतियोगिता के समापन दिवस पर ग्राम पंचायत घोंघा के सरपंच प्रतिनिधि अजमत उल्लाह खान के अध्यक्षता में तथा शासकीय हाई स्कूल घोघा के जनभागीदारी अध्यक्ष दयाल सिंह मरावी सदस्य उमेंद लांजी सचिव माखन बघेल एवं संकुल केंद्र के अंतर्गत सभी ग्राम वासियों का सहयोग सराहनीय रहा।

प्रतियोगिता के दूसरे दिन विकासखंड बोड़ला के बीआरसी राजेंद्र कुमार सोनी जी उपस्थित हुए जिन्होंने फैंसी ड्रेस के अंतर्गत प्रतियोगिता में शामिल हुए छात्र छात्राओं से प्रश्न पूछ कर संतुष्ट हुए कार्यक्रम के संरक्षक ए. के श्रीवास्तव एवं संकुल प्राचार्य रामकुमार बघेल ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद का कार्यक्रम आयोजित किया जाना बहुत ही आवश्यक है खेलकूद हमारे शारीरिक एवं मानसिक विकास में सहायक होते हैं संकुल समन्वयक संतोष कुमार जंघेल ने समापन पर आए हुए अतिथियों का एवं सभी सहयोगी शिक्षक शिक्षिकाओं का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के समापन पर प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।


