शासकीय हाई स्कूल बैरख मे बाल दिवस के उपलक्ष्य पर ” बाल मेला ” एवं पुस्तक मेला का हुआ आयोजन….

शासकीय हाई स्कूल बैरख मे बाल दिवस के उपलक्ष्य पर ” बाल मेला ” एवं पुस्तक मेला का हुआ आयोजन….

बोड़ला। शासकीय हाई स्कूल बैरख के प्रांगण में पंडित जवाहर लाल नेहरू जी के जन्मदिन के अवसर में बाल दिवस मनाया गया। जिसमें सर्वप्रथम चाचा नेहरु जी के छायाचित्र में सभी बच्चों एवं शिक्षकगण द्वारा माल्यार्पण किया गया । तत्पश्चात बाल मेला व पुस्तक मेला का आयोजन किया गया । जिसमें शास.हाई स्कूल बैरख,आदिवासी बालक आश्रम बैरख,माध्य.शाला बैरख व प्रा.शाला रानीदहरा के बच्चों ने आयोजित गतिविधियों निबंध, रंगोली,चित्रकला,ग्रीटिंग,मूर्तिकला एवं सामान्य ज्ञान आदि में भाग लिया। हाई स्कूल बैरख से निबंध में सुधनबती प्रथम,यशोदा धुर्वे द्वितीय, नीलू धुर्वे तृतीय, ग्रीटिंग में कु.ललित धुर्वे प्रथम,कु.दिनेश्वरी धुर्वे द्वितीय, कु.सुमन धुर्वे तृतीय, चित्रकला से कु.अंजू व ललिता प्रथम,शत्रुहन व नंदलाल द्वितीय, कु.देवी तृतीय,सामान्य ज्ञान से कक्षा 9वी प्रथम व कक्षा 10 वी को द्वितीय स्थान मिला माध्य.शाला से रंगोली में कु.भारती यादव व अंजना यादव प्रथम,कु.संजना व रुबिला द्वितीय,कु.देवमति व भूमिका तृतीय चित्रकला से हेमंत,पार्वती,संतोषी,रवीना,अंजना,सुरेखा,भारती प्रथम,कृपाल,नरेंद्र,मानकी,रजवंतीन,सावित्री, भारती, ज्योति द्वितीय, गौरवकुमार, आलोक तृतीय प्राथमिक से चित्रकला में भागवती, चंद्रकुमार प्रथम,कु.अंजली तिलगाम द्वितीय, भोलाशंकर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया और पुस्तक मेला में सभी बच्चों ने पुस्तक वाचन किया।
कार्यक्रम में ग्राम के सरपंच श्याम मसराम प्राचार्य सोहन कुमार यादव,प्रधान पाठक तीजराम विश्वकर्मा,व्याख्याता प्रेमलता ठाकुर,लक्ष्मण लाल वर्मा, शिक्षक परमेश्वर सोयाम,भोलाराम वनवासी,सुख सिंह पंच एवं ग्रामवासी व सभी शिक्षकगण एवं विद्यार्थी गण उपस्थित थे।
